गजब का है ये देसी जुगाड़, बाइक के आगे लगा लिया ट्रैक्टर का चक्का, उस पर बैठकर की राजाओं जैसी सवारी

वीडियो में बाइक के आगे ट्रैक्टर का चक्का लगा हुआ है, जो देखने में बड़ा ही मजेदार नजर आता है. वहीं एक बड़े से चक्के पर बैठा एक लड़का फुल एन्जॉय कर रहा है.  

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
देसी जुगाड़ से बाइक के आगे लगा लिया ट्रैक्टर का टायर.

हमारे देश में एक से बढ़कर एक जुगाड़ू लोग मौजदू हैं, जो कई बार अपनी काबिलियत से लोगों को हैरान कर देते हैं, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती. ऐसे ही कमाल के जुगाड़ से बने मोटर बाइक का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस वीडियो को देखकर आपका सिर भी चकरा जाएगा. वीडियो में बाइक के आगे ट्रैक्टर का चक्का लगा हुआ है, जो देखने में बड़ा ही मजेदार लग रहा है, जिस पर लगे एक स्टैंड पर बैठकर एक लड़का फुल एन्जॉय करता नजर आ रहा है.  

ये बाइक है या ट्रैक्टर

इंस्टाग्राम पर pb13_sangrur_walle नाम के अकाउंट से शेयर हुए वीडियो में दो लड़के अबीजोगरीब गाड़ी की सवारी करते नजर आ रहे हैं, जिसमें पीछे मोटर बाइक की मशीन और ढांचा नजर आ रहा है, लेकिन आगे का चक्का किसी ट्रैक्टर या ट्रक जैसा दिख रहा है. इतना ही नहीं आगे वाले चक्के के ऊपर एक सीट भी बनी है, जिस पर एक लड़का बैठा हुआ नजर आ रहा है. वहीं दूसरा लड़का पीछे बाइक की सीट पर बैठकर उसे चला रहा है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

लोग बोले- गजब है ये

वीडियो पर तीन हजार से अधिक लाइक्स आए हैं और लोग इस कमाल की गाड़ी को देख ताज्जुब कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'भाई ये तो गजब है.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'ये ट्रैक्टर है या बाइक.' जबकि तीसरे ने लिखा, 'कमाल की है ये गाड़ी.' वहीं बहुत से लोगों ने इमोजी शेयर कर अपनी बात रखी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff War BREAKING: Tariff को लेकर US का एक और बड़ा ऐलान, China पर लगाया 104 % Tariff