सड़क से होकर गुजरता है इस एयरपोर्ट का खतरनाक रनवे, विमान आते ही सड़क पर झुककर बैठ जाते हैं लोग

ट्विटर पर @Rainmaker1973 नाम के पेज से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसे देखकर आपको लगेगा कि शायद ये किसी फिल्म का कोई सीन चल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
सड़क से होकर गुजरता है इस एयरपोर्ट का खतरनाक रनवे

दुनिया में ऐसे कई हवाई अड्डे हैं, जो बेहद खतरनाक जगहों पर बने हैं. ऐसे एयरपोर्ट्स पर अगर ज़रा सी भी असावधानी बरती गई तो बहुत से लोगों की जान को खतरा हो सकता है. ऐसा ही एक हवाई अड्डा है सेंट-बार्थेलेमी में. जहां एयरपोर्ट (Airport) का रनवे इस तरह से बना है, जहां सुरक्षित लैंडिंग हो जाए तो लोग भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं. आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या है इस एयरपोर्ट में जो इसकी लैंडिंग बाकी हवाई अड्डों की लैंडिंग से अलग और खतरनाक कैसे होती है?

ट्विटर पर @Rainmaker1973 नाम के पेज से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसे देखकर आपको लगेगा कि शायद ये किसी फिल्म का कोई सीन चल रहा है या फिर आप इसे आजकल के एनिमेशन वीडियो जैसा भी समझ सकते हैं. लेकिन, इस खौफनाक मंजर को लोग हकीकत में देख चुके हैं. हम बात कर रहे हैं कैरेबियन द्वीप पर सेंट जीन गांव के पास स्थित गुस्ताफ III एयरपोर्ट की, जिसका रनवे (Runway) सड़क और पहाड़ियों के बीच ढलान पर बना हुआ है. इतनी ही नहीं, ये एयरपोर्ट बहुत छोटा भी है. ये आकार में इतना छोटा है कि इसपर सिर्फ 20 लोगों का प्राइवेट जेट ही यहां लैंड किया जा सकता है.

देखें Video:

Advertisement

इस खतरनाक रनवे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग सड़क से गुजरते हुए दिख रहे हैं. तभी एक विमान की एंट्री होती है, जो स्कूटी पर बैठे और सड़क किनारे खड़े दो युवकों के सिर के ऊपर से होकर गुजर जाता है. आप वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे लोग झुककर विमान से खुद को टकराने से बचाते हुए दिख रहे हैं. वहीं, सड़क पर खड़े कुछ लोग इस खौफनाक नज़ारे को कैमरे में कैद करते दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement

वीडियो को अब तक 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर कमेंट कर अपनी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'इस एयरपोर्ट का नाम बदलकर डेंजरस एडवेंचर आइलैंड रख देना चाहिए'. दूसरे ने लिखा, 'ये बड़ी वेबकूफी है'. तीसरे ने लिखा- अद्भुत और जानलेवा. आपका इस वीडियो के बारे में क्या कहना है? कमेंट में बताएं.

Advertisement

कभी रिक्शा चलाते थे, अब बिहार में करोड़ों की टैक्सी सर्विस कंपनी के सीईओ

Featured Video Of The Day
AIIMS Doctor Crying Video: मरीज भी रोया, स्टाफ भी रोया...Delhi AIIMS से किस डॉक्टर की हुई ऐसी विदाई?
Topics mentioned in this article