गीली पिच पर लड़कों ने खेला Cricket, बल्लेबाज़ Run लेने भागा तो हुआ कुछ ऐसा...,देखें मजे़दार VIDEO

इस वीडियो क्लिप में बारिश में कुछ लोग क्रिकेट खेलते दिखाई दे रहे हैं. मानसून की वजह से इनकी पिच इतनी गीली हो चुकी है कि बल्लेबाज शॉट खेलने के पहले ही फिसल कर गिरता हुआ नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
गीली पिच पर लड़कों ने खेला Cricket.
नई दिल्ली:

दुनिया भर में क्रिकेट (Cricket) के करोड़ों फैंस हैं. लोग क्रिकेट मैच घंटों तक टकटकी लगाकर देख सकते हैं, तो वहीं क्रिकेट खेलने के पैशन की बात करें तो छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक क्रिकेट लोगों का ऑल टाइम फेवरेट गेम है. आपने वैसे तो कई क्रिकेट मैच खेले और देखे होंगे, लेकिन आज हम आपको क्रिकेट का जो अंदाज दिखाने जा रहे हैं उसे देखकर आप हंस हंस के लोटपोट हो जाएंगे. इस वीडियो को देख कर आप हैरत में पड़ जाएंगे, कि क्रिकेट खेलें या अपनी हड्डी पसली टूटने से बचा लें.

दरअसल आईपीएस रूपिन शर्मा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जो आजकल खूब वायरल हो रहा है. इस मानसून क्रिकेट के वीडियो ने लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट ला दी है. 29 सेकेंड की इस क्लिप में जो नज़र आ रहा है उसे देखकर आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे.

इस वीडियो क्लिप में बारिश में कुछ लोग क्रिकेट खेलते दिखाई दे रहे हैं. मानसून की वजह से इनकी पिच इतनी गीली हो चुकी है कि बल्लेबाज शॉट खेलने के पहले ही फिसल कर गिरता हुआ नजर आ रहा है.

Advertisement

इस वीडियो में दो अलग-अलग जगहों के क्रिकेट मैच दिखाए गए हैं. झमाझम बारिश के बाद कीचड़ से भरी पिच में जैसे ही बॉल बल्लेबाज के बैट तक पहुंची, चौके या छक्के लगाने से पहले बैट्समैन यूं फिसल कर गिरा कि उसके ही छक्के छूट गए.

Advertisement

इस वीडियो में दिख रहा तीसरा शॉट और भी ज्यादा मजेदार है. बल्लेबाज ने जैसे ही बॉल खेलकर रन बनाने की कोशिश की, बल्लेबाज स्टंप तक पहुंचने की कोशिश कर ही रहा था की उससे पहले ही धड़ाम से फिसल गया, एक बार नहीं बल्कि दो दो बार.

Advertisement

हाल ही में भारत को न्यूजीलैंड से टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है, लोग इस हार की वजह बारिश को मान रहे हैं. तो वहीं भारी बारिश में भी लोग क्रिकेट से दूरी बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं और इसीलिए गिरते पड़ते ही सही खुद मैदान में उतरते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement

वैसे तो मानसून में खेल का अपना ही मजा होता है और उसमें अगर बचपन के दोस्त मिल जाएं तो कहना ही क्या है. यकीनन इस वीडियो में जिस तरह की मस्ती और क्रिकेट के प्रति जुनून देखने को मिल रहा है, उसने आपके भी बचपन की यादें ताजा कर दी होंगी. इस मानसून क्रिकेट को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और क्रिकेट प्रेमियों के फनी कमैंट्स भी देखने को मिल रहे हैं.

Featured Video Of The Day
JNUSU Election 2025: JNU छात्रसंघ चुनाव को लेकर कैसा है माहौल? देखें Ground Report
Topics mentioned in this article