लखनऊ के इस चायवाले ने बनाई नमक वाली 'गुलाबी चाय', वीडियो देखकर लोग कमेंट कर रहे हैं

चौक हो या चौराहा, नुक्कड़ हो या घर, पड़ोसी हो या अनजान, हर किसी के साथ हम चाय पीते हैं. कथित तौर पर चाय इस देश की पहचान है. रेलवे स्टेशन से लेकर बस अड्डा तक, हम चाय पीते हैं. सुबह हो या शान, हर समय पीते हैं हम चाय. यूं तो चाय के कई प्रकार हेतो हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

चौक हो या चौराहा, नुक्कड़ हो या घर, पड़ोसी हो या अनजान, हर किसी के साथ हम चाय पीते हैं. कथित तौर पर चाय इस देश की पहचान है. रेलवे स्टेशन से लेकर बस अड्डा तक, हम चाय पीते हैं. सुबह हो या शान, हर समय पीते हैं हम चाय. यूं तो चाय के कई प्रकार हेतो हैं. अदरक वाली चाय, इलायची वाली चाय, नींबू चाय, काली चाय...मगर आज हम आपको गुलाबी चाय के बारे में बताने जा रहे हैं. लखनऊ के एक टी वेंडर का वीडियो वायरल हो रहा है.

कैसे बनती है यह चाय?

इस क्लिप में हम देख सकते हैं कि पहले दुकानदार एक कप में फैन तोड़कर डालता है। फिर उसमें एक बड़ा सा टुकड़ा घर में बने सफेद मक्खन का एड करता है. इसके बाद वो पारंपरिक समोवार से नून चाय उस कप में डालता है. इस वीडियो को अबतक करीब 5 लाख लाइक्स और सैकड़ों कमेंट्स मिल चुके हैं. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप यही कहेंगे कि इस चाय को मैं क्या नाम दूं? इंस्टाग्राम पर @yumyumindia नाम के फूड ब्लॉगर ने इस गुलाबी चाय का वीडियो शेयर किया है. उनके अनुसार चाय की ये दुकान लखनऊ में है, जो लोगों को एक अलग तरीक से नून चाय पिला रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Asaduddin Owaisi Exclusive Interview: Waqf Law से होगा गरीब मुसलमानों का भला? क्या बोले Owaisi