सोशल मीडिया पर बत्तख और उसके बच्चों का क्यूट वीडियो छू लेगा आपका दिल

सोशल मीडिया पर मां बतख और उसके छोटे प्यारे बच्चों का एक क्यूट वीडियो इन दिनों हर किसी के चेहरे की मुस्कुराहट की वजह बन रहा है. दरअसल ट्विटर पर एक डक उसके 10 छोटे बच्चों का वीडियो शेयर किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

सोशल मीडिया पर क्यूट वीडियोज़ अक्सर आपको Wow वाली फीलिंग देते हैं. कई बार क्यूट डॉग या कैट का मस्ती भरा अंदाज लुभा देता है तो कभी जानवरों के प्यारे वीडियोज़ चेहरे पर स्माइल ले आते हैं. आज हम आपको एक ऐसा ही वायरल वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसे देखकर यकीनन आपका दिन बन जाएगा. मां और बच्चों का मजबूत और प्यार भरा रिश्ता हम में से किसी से भी छिपा हुआ नहीं है. इंसान हो या जानवर बच्चों के लिए मां से ज्यादा जरूरी और कोई हो ही नहीं सकता. एक ऐसा ही बतखों का हार्ट टचिंग वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. आइए जानते हैं इस वीडियो में आखिर क्या है खास.

 इस प्यार भरे नजारे को देख बन जाएगा आपका दिन

 सोशल मीडिया पर मां बतख और उसके छोटे प्यारे बच्चों का एक क्यूट वीडियो इन दिनों हर किसी के चेहरे की मुस्कुराहट की वजह बन रहा है.  दरअसल ट्विटर पर एक डक उसके 10 छोटे बच्चों का वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मां बतख अपने 10 प्यारे बच्चों को किस तरह प्रोटेक्ट करते हुए अपने पीछे लेकर आ रही है. बच्चे मां के पीछे झुंड बनाकर पूरे अनुशासन के साथ चलते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में जैसे ही बतख और उसके 10 प्यारे बच्चों को सड़क पार करते हुए देखा गया. वहां मौजूद हर कोई इस प्यार भरे नजारे को देखने रुक गया. वीडियो का वो नजारा सबसे प्यारा था जिसमें रोड क्रॉस करते हुए एक ऊंचा हर्डल आता है जहां से मां तो आसानी से निकल गई लेकिन बच्चे आगे बढ़ने की जद्दोजहद करते हुए दिखाई दिए. ऐसे में वहां मौजूद लोगों ने बतख बच्चों को देहरी पर चढने में मदद की और मां के पीछे भेज दिया.

 मां बतख को देख बच्चों ने भी यूं दिखाई हिम्मत

 वीडियो की क्यूटनेस यहीं खत्म नहीं होती. इसके बाद बच्चे उछलते कूदते अपनी मां बतख के पीछे पहुंचते हैं. वीडियो में आगे देखा देखा जा सकता है कि बत्तख पानी में कूदती है लेकिन बच्चे झुंड बनाकर मां को टकटकी लगाकर देखने लगते हैं. मानों बतख बच्चे हिम्मत जुटा रहे हों कि किस तरह पानी में कूदना है. बस फिर क्या सभी एक के बाद एक मां की तरह पानी में कूद जाते हैं. सोशल मीडिया पर इस प्यार भरे वीडियो को देखकर यूजर्स के क्यूट रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं.एक  ट्विटर यूजर ने कहा, 'सो क्यूट' तो दूसरे ने कहा स्वीट जेस्चर.

Featured Video Of The Day
Waqf को लेकर कल होगी JPC की बैठक, Mirwaiz Umar Farooq अब जेपीसी में रखेंगे अपना पक्ष | BREAKING