चोर ने पाव भाजी के लिए बेच दिया iPhone, दिल्ली के पर्यटक के साथ जो हुआ, कभी नहीं सुना होगा ऐसा दिलचस्प किस्सा

हैरान करने वाली बात है कि हजारों रुपए के आईफोन का सौदा एक ऐसी चीज से हुआ जो 100-150 रुपए में सड़क किनारे ठेले पर बेचा जाता है. हम बात कर रह हैं पाव भाजी की. पाव भाजी के बदले चोर ने दुकानदार को महंगा आईफोन दे डाला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पाव भाजी के बदले चोर ने दे दिया iPhone

आप छुट्टियां मनाने गोवा जैसी जगह गए हों और यहां आपका बेहद कीमती सामान चोरी हो जाए तो फिर आपका निराश और उदास होना लाजमी है. दिल्ली से गोवा घूमने गए एक शख्स के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. लेकिन उसकी कहानी ने एक मजेदार मोड़ लिया. हैरान करने वाली बात है कि हजारों रुपए के आईफोन का सौदा एक ऐसी चीज से हुआ जो 100-150 रुपए में सड़क किनारे ठेले पर बेचा जाता है. हम बात कर रह हैं पाव भाजी की. पाव भाजी के बदले चोर ने दुकानदार को महंगा आईफोन दे डाला.

पाव भाजी के बदले दे दिया महंगा आईफोन

सोशल मीडिया पर अपने इस एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए KartikeyaRai11 नाम के यूजर ने बताया कि कैसे गोवा ट्रिप उनके लिए एक चौंकाने वाले सिचुएशन में बदल गई. उन्होंने बताया कि गोवा में शराब के नशे में धुत एक आदमी ने उनका फोन चुरा लिया. फिर उस शख्स को बहुत भूख लगी और वो किसी छोटी दुकान पर भाजी पाव खाने गया लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे, तो उसने आईफोन निकाला और उसे भाजी पाव के बदले दे दिया.

Advertisement

इस कहानी में एक ओर दिलचस्प मोड़ तब आता है जब फूड स्टॉल का मालिक आईफोन को चार्ज करता है और फोन के मालिक के कॉल का उत्तर देता है. फोन आखिरकार उसके असली मालिक तक पहुंच गया, उसे चोरी होने वाली जगह से 60 किलोमीटर दूर रिकवर किया गया.

Advertisement

इस पोस्ट को देख सोशल मीडिया पर लोग हंसने पर मजबूर हो रहे हैं और मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, अब ये कहानी अपने नाती-पोतों को सुनाना. दूसरे ने लिखा, शायद पाव भाजी उतनी टेस्टी होगी. तीसरे यूजर ने लिखा, मैं तो हंस-हंस कर पागल हो रहा हूं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gujarat Bulldozer Action: Pahalgam Attack के बाद सख्ती, Police ने 2 दिन में 890 संदिग्धों को पकड़ा
Topics mentioned in this article