रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साक्षी बने ये सितारे, इस ऐतिहासिक क्षण को लेकर दी ये प्रतिक्रिया

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पहुंचने वालों में नेता, अभिनेता, गायक सभी शामिल थे. हर कोई इस भव्य समारोह को देखकर अभिभूत जान पड़ रहा था. आईए जानते हैं कि इस समारोह को लेकर मशहूर हस्तियों ने किस तरह से अपनी भावनाएं जाहिर की.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. क्या खास और क्या आम सभी भगवान श्रीराम के रंग में रंगे नजर आ रहे थे. प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पहुंचने वालों में नेता, अभिनेता, गायक सभी शामिल थे. हर कोई इस भव्य समारोह को देखकर अभिभूत जान पड़ रहा था. आईए जानते हैं कि इस समारोह को लेकर मशहूर हस्तियों ने किस तरह से अपनी भावनाएं जाहिर की.

अनुपम खेर

अपने पूरे जीवन में मैंने ऐसा महौल नहीं देखा. ये दीवाली से बढ़कर है. ये वास्तविक दीवाली है. इसने देश को एकत्र किया है चाहे वह किसी भी जाति-धर्म का व्यक्ति हो.

जैकी श्रॉफ

भगवान राम ने मुझे यहां तक बुला लिये ये बहुत बड़ा सुखद है. 

अक्षय कुमार

ये दिन पूरी दुनिया में बसे रामभक्तों के लिए बहुत बड़ा दिन है. कई सौ सालों की प्रतीक्षा के बाद ये दिन आया है कि रामलला अपने घर अयोध्या में अपने भव्य मंदिर में आ रहे हैं. इस अवसर पर सभी को शुभकामनाएं. 

टाइगर श्रॉफ

हम सब बचपन से इस बारे में सुनते आ रहे हैं, लेकिन इस दिन को देख पाना और जी पाना बहुत बड़ी बात है.

Advertisement

चिरंजीवी

इस समारोह में शामिल होने का मौका मिलना ही एक दुर्लभ मौका है. मुझे तो ऐसा लग रहा है कि मेरे आराध्य हनुमान जी ने व्यक्तिगत रूप से मुझे यहां  बुलाया है. हम भाग्यशाली है जो इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साक्षी बन रहे हैं. 

Advertisement

रामचरण तेजा

इस मौके पर वहां पहुंचना ही एक बड़ा सम्मान है. 

राजपाल यादव

Advertisement

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से ठीक पहले एक्टर राजपाल यादव का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह जय श्रीराम लिखा भगवा झंडा लिए खुशी से नाचते दिख रहे हैं.

सिद्धार्थ मल्होत्रा

Advertisement

एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर आप सभी को शुभकामनाएं. जय श्री राम.

कैलाश खेर

ऐसा लग रहा है कि देवलोक से ही बुलावा आया है और खुद परमात्मा ने बुलाया है.

मनोज जोशी

एक दैवीय शक्ति की प्रतीति करने हम जा रहे हैं. 

अंबानी परिवार

नीता अंबानी अपने बेटे आकाश और बहू श्लोका के साथ अयोध्या में.

सोनू निगम

बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम मीडिया से बात करते हुए इमोशनल हो गए.

अनुराधा पौडवाल

गायिका अनुराधा अयोध्या नगरी में हैं और राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर बात करते हुए वह भावुक हो गईं.

कंगना रनौत

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर कंगना रनौत की खुशी का ठिकाना नहीं. उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हेलीकॉप्टर से मंदिर प्रांगण में पुष्प वर्षा के समय कंगना बेहद खुश होकर और जोर से श्री राम के जयकारे लगा रही हैं.

अमिताभ बच्चन बेटे के साथ आए नजर

बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक के साथ अयोध्या में.

रवि किशन

भोजपुरी एक्टर रवि किशन राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर राम भजन से समां बांधते नजर आए.

गायिका मालिनी अवस्थी

लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने अयोध्या पहुंचकर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की है.

अरूण गोविल

रामानंद सागर की रामायण में राम का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुए अरूण गोविल इन दिनों अयोध्या में मौजूद हैं. जहां उनके कई फोटोज और वीडियो सामने आ रहे हैं.

आलिया-रणबीर

विक्की-कटरीना और रणबीर-आलिया इलेक्ट्रिक रिक्शा में बैठकर अंदर जाते हुए.

भूषण कुमार

प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने अयोध्या में जगद्गुरू रामभद्राचार्य का आशीर्वाद लिया. उनकी तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वह जगद्गुरू के साथ नजर आ रहे हैं.

जुबिन नौटियाल

सिंगर जुबिन नौटियाल भी अयोध्या में हो रही राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से एक दिन पहले भजन संध्या में जुबिन नौटियाल ने अपनी आवाज से समा बांधा.

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Gaza Ceasefire: खान यूनिस में इजरायली हमला, चार की मौत