''ऑफिस में कोई दोस्त नहीं होता है, काम करिए और घर जाइए'', IAS अधिकारी ने शेयर की तस्वीर

तस्वीर में देखा जा सकता है कि ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों को एक सलाह देते हुए आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में लिखा है- कार्यालय में कोई अपना नहीं होता है. यहां काम करिए, अपनी सैलरी लीजिए और घर जाइए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Social Media Viral Photo: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई चीज वायरल होती रहती हैं. कई बार हम सोशल मीडिया पर वायरल हुए कंटेंट्स को देखकर हंसते हैं तो कई बार हम मोटिवेट होते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि उन्होंने एक खास संदेश दिया है. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर लोगों को पसंद आ रही है. इस तस्वीर को देखने के बाद लोग इस पर कमेंट भी कर रहे हैं.

तस्वीर देखें

तस्वीर में देखा जा सकता है कि ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों को एक सलाह देते हुए आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में लिखा है- कार्यालय में कोई अपना नहीं होता है. यहां काम करिए, अपनी सैलरी लीजिए और घर जाइए. कहने का मतलब यह है कि ऑफिस में काम को प्राथमिकता दीजिए. यही सफलता का सूत्र है.

वायरल हो रही इस तस्वीर को 10 हज़ार से ज्यादा लोगों के लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं इस तस्वीर पर 1 हज़ार से ज्यादा लोगों के रीट्वीट देखने को मिल रहे हैं. वायरल हो रही इस तस्वीर पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- सर आपने अच्छी सलाह दी है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ज़िंदगी में सफल होने के लिए यह अनिवार्य है.

देखें वीडियो- माधुरी दीक्षित और नोरा फतेही रियल्टी शो के सेट पर आए नज़र

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: Janhvi Kapoor ने जीता Actress Of The Year Award का पुरस्कार