दुनिया का पहला बिना स्टैंड का स्कूटर, ऐसा स्कूटर जो खुद बनाएगा बैलेंस, इसे भारतीयों ने बनाया है

मुबंई की इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी लाइगर मोबिलिटी (Liger Mobility) ने देश के पहले सेल्फ बैलेंस फीचर से लैस ई-स्कूटर से पर्दा उठाया है. अमूमन ये होता था कि दो पहिया वाहन चलाते समय बैलेंस का बहुत ध्यान रखा जाता था. धीमा होने पर एक पैर रखना अनिवार्य हो जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

ऑटो एक्सपो में कई गाड़ियों के बारे में जानने को मिला. इसी क्रम में एक ऐसा स्कूटर भी दिखा, जो ज़रा हटके है. इस स्कूटर की खासियत ये है कि इसमें स्टैंड नहीं है. इतना ही नहीं, धीमी रफ्तार में भी यह स्कूटर बिल्कुल नहीं गिरेगा. बहुत सारी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बीच इस बार के ऑटो एक्सपो में एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर भी है, जो सबका ध्यान खींच रहा है. मुंबई बेस्ट स्टार्टअप लाइगर मोबिलिटी ने इस स्कूटर को तैयार किया है और इसकी ख़ास बात ये है की ये बिना स्टैंड के खड़ा हो सकता है, ये एक सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर है.

देखें रिपोर्ट

मुबंई की इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी लाइगर मोबिलिटी (Liger Mobility) ने देश के पहले सेल्फ बैलेंस फीचर से लैस ई-स्कूटर से पर्दा उठाया है. अमूमन ये होता था कि दो पहिया वाहन चलाते समय बैलेंस का बहुत ध्यान रखा जाता था. धीमा होने पर एक पैर रखना अनिवार्य हो जाता है. मगर वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे ये स्कूटर खुद से खड़ा है. बिना किसी सहारे ये आगे पीछे हो रहा है. इस स्कूटर की कई और खासियतें हैं,

Advertisement
  • ये पूरी तरह से इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा.
  • इसके डिस्प्ले खास होंगे
  • स्कूटर में जीपीएस मौजूद रहेगा
  • ड्राइवर अपने अनुसार स्कूटर को कंट्रोल कर सकता है

सेल्फ-बैलेंसिंग के बारे में कंपनी ने बताया कि इस खास फीचर की बदौलत ई-स्कूटर छीमी रफ्तार में या रुक जाने पर खुद-ब-खुद बैलेंस बनाए रखने में सक्षम होगा. आमतौर टू-व्हीलर बैलेंस धीमी रफ्तार के मुकाबले तेज रफ्तार में आसानी से बनाया जा सकता है. लाइगर कंपनी का ये स्कूटर चर्चा में है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh Fire News: महाकुंभ मेले में सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग, कई टेंट जलकर खाक