दुनिया में एक से बढ़कर एक ईमारदार लोग मौजूद रहते हैं. कई बार हमें इनके बारे में जानकारी होती है और कई बार हम जान नहीं पाते हैं. अभी हाल ही में एक खबर सबको प्रेरित कर रही है. दरअसल, एक महिला ने केएफसी से खाने के लिए सैंडविच ऑर्डर किया. सैंडविच खाने के लिए जैसे ही महिला ने पैकेट खोला तो उसमें पैसे थे. यह देखकर महिला चौंक कई.businessinsider की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महिला को सैंडविच में 500 डॉलर के करीब में पैसे मिले. भारतीय मुद्रा में करीब 43 हज़ार रुपये. इतने रुपये पाने के बाद महिला ने उन पैसों को वापस कर दिया. बकायदा महिला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी भी दी.
देखें पोस्ट
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार का समीकरण बदलेंगे Asaduddin Owaisi ? | Top News | Tejawashi Yadav