सैंडविच में महिला को मिले 43 हज़ार रुपये, महिला ने पैसे वापस किए, मैनेजर की नौकरी बच गई

पुलिस ने जब आकर जोआन से रुपये लिया तो उन्हें महिला की ईमानदारी देखकर बेहद खुशी हुई. जैकसन पुलिस ने सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ की और कहा कि उनके जैसे लोगों की वजह से ही शहर बेहतर बनता है. पुलिस ने छानबीन से पता लगाया कि वो रुपये केएफसी का ही डेली डिपोजिट है जो गलती से उनके बैग में डाल दिया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

दुनिया में एक से बढ़कर एक ईमारदार लोग मौजूद रहते हैं. कई बार हमें इनके बारे में जानकारी होती है और कई बार हम जान नहीं पाते हैं. अभी हाल ही में एक खबर सबको प्रेरित कर रही है. दरअसल, एक महिला ने केएफसी से खाने के लिए सैंडविच ऑर्डर किया. सैंडविच खाने के लिए जैसे ही महिला ने पैकेट खोला तो उसमें पैसे थे. यह देखकर महिला चौंक कई.businessinsider की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महिला को सैंडविच में 500 डॉलर के करीब में पैसे मिले. भारतीय मुद्रा में करीब 43 हज़ार रुपये. इतने रुपये पाने के बाद महिला ने उन पैसों को वापस कर दिया. बकायदा महिला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी भी दी.

देखें पोस्ट

Featured Video Of The Day
Lucknow Breaking: बैंक से 30 लॉकरों को उड़ाने वाले गैंग के साथ एनकाउंटर | UP News