इधर भी ट्रेन, उधर भी ट्रेन, बस मौत छूकर चली गई, भूल से भी ऐसी गलती ना करें, फैसला आपका, ज़िंदगी आपकी

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कई यात्री रुकी हुई ट्रेन से दूसरी तरफ जाने की कोशिश कर रहे थे. एक तरफ की ट्रेन रुकी हुई ती, वहीं कुछ यात्रियों के जाने के बाद अचानक से दूसरी तरफ ट्रेन पूरी स्पीड में आ जाती है. ऐसे में यात्रियों की जान जाते-जाते रह जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

ट्रेन भारतीयों के लिए बहुत ही सुगम साधन है. इसकी मदद से हम देश में कहीं भी यात्रा करते हैं. ट्रेन में यात्रा करने के दौरान हमें सावधानी बरतने की ज़रूरत है. अगर ज़रा सी भी लापरवाही हुई तो एक बहुत बड़ा हादसा हो जाता है. भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए कुछ नियम और कानून बना रखे हैं, जिनका पालन सभी यात्रियों को करना होता है. मगर, हमेशा देखा जाता है कि लोग नियम कानूनों की अवहेलना करते हैं और थोड़ी सी लापरवाही के कारण अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं. अभी सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप भूल से भी ऐसी गलती नहीं करना चाहेंगे.

देखें वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कई यात्री रुकी हुई ट्रेन से दूसरी तरफ जाने की कोशिश कर रहे थे. एक तरफ की ट्रेन रुकी हुई ती, वहीं कुछ यात्रियों के जाने के बाद अचानक से दूसरी तरफ ट्रेन पूरी स्पीड में आ जाती है. ऐसे में यात्रियों की जान जाते-जाते रह जाती है. यह वीडियो बहुत ही चौंका देने वाला है, मगर हमारी आंखें खोल देता है. वायरल हो रहे इस वीडियो को उज्जवल पटानी अपने फेसबुक पर डालते हैं.

इस वीडियो के साथ वो एक कैप्शन भी लिखते हैं. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- ज़िंदगी आपकी है. फ़ैसला आपका है. इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिलते हैं. एक यूज़र ने लिखा है- ज़िंदगी से प्यार है तो ऐसी हरते ना करें यार. वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है- हमें सावधानी से रेलवे नियमों का पालन करना चाहिए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली में AAP-BJP के बीच सत्ता का कड़ा मुकाबला