हाथ में प्लास्टिक की लाठी लेकर शेर के सामने डटा रहा सैनिक, तस्वीर देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

जंगलों की सुरक्षा में लगे ग्रीन सोल्जर्स भी कुछ कम मुसीबत और खतरों का सामने नहीं करते, सोशल मीडिया के खजाने से एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई है जो दिखाती है कि कैसे ये ग्रीन सोल्जर्स खतरों से हर रोज खेलते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

परिस्थितियां चाहे जो भी हो हमारे देश के जवान कभी अपनी ड्यूटी से पीछे नहीं हटते. चाहे सीमा पर दुश्मनों से लड़ना हो या फिर अपराधियों से लोहा लेना हो सेना और पुलिस के जवान डटे रहते हैं. जंगलों की सुरक्षा में लगे ग्रीन सोल्जर्स भी कुछ कम मुसीबत और खतरों का सामने नहीं करते, सोशल मीडिया के खजाने से एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई है जो दिखाती है कि कैसे ये ग्रीन सोल्जर्स खतरों से हर रोज खेलते हैं.

खतरों से खेलता ग्रीन सैनिक
ट्विटर पर शेयर हुई इस तस्वीर में एक जवान हाथ में प्लास्टिक की लाठी लिए अपनी ड्यूटी पर तैनात है और उसके ठीक सामने एक शावक बैठा है. शावक जवान की ओर देख रहा है, हालांकि जवान बिल्कुल सहज भाव से अपना काम कर रहा है, जैसे उसे खबर ही न हो कि उसके आस-पास कितना खतरा है. जवान ने हाथ में प्लास्टिक की लाठी है जिससे जंगली जानवरों से लड़ना बेहद मुश्किल है फिर भी वह अपनी ड्यूटी निभाने में टस से मस नहीं होते.

जज्बे को सलाम कर रहे लोग
इस तस्वीर को देख सोशल मीडिया यूजर्स भी अचम्भे में हैं और जवान के जज्बे को सलाम कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ये तस्वीर ही इन सैनिकों की कहानी है. वहीं कुछ यूजर्स का ये भी मानना है कि इस तरह जानवर इंसानों के साथ सौहार्द से रहे तो दुनिया कितनी खूबसूरत हो सकती है. वहीं एक यूजर ने लिखा, शायद सैनिक इंतजार कर रहा है कि शावक की मां उसे लेकर जाए और वह तब तक उसकी रक्षा कर रहा है. वजह चाहे जो हो इस सैनिक के हिम्मत को सलाम है, जो अपनी जान की परवाह किए बिना अपना कर्तव्य निभाता है.

Featured Video Of The Day
Top News: Navratri First Day | New GST Rates | Unnao Protest | Thar Accident | IND Vs PAK | NDTV