सिपाही ने सुपरफास्ट ट्रेन से गिर रहे एक यात्री की बचाई जान, वीडियो देख लोगों ने कहा भगवान!

वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन से यात्री फिसल कर नीचे गिर रहा था तभी 20 फुट दूर खड़ा सिपाही फिल्मी स्टाइल में भागते हुए ट्रेन के पास पहुंचा और धक्का देकर यात्री को ट्रेन के अंदर कर दिया. अगर दो सेकंड की भी देरी हो जाती तो यात्री की जान जा सकती थी.                 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर सोमवार देर रात सिपाही ने सुपरफास्ट ट्रेन से गिर रहे एक यात्री की जान बचा ली. प्लेटफार्म पर यात्री सामान लेने के लिए नीचे उतरा था, तभी ट्रेन चल दी. वह भागकर ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था. तभी असंतुलित होकर वह गेट से नीचे गिरने लगा. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

देखें वायरल वीडियो


वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन से यात्री फिसल कर नीचे गिर रहा था तभी 20 फुट दूर खड़ा सिपाही फिल्मी स्टाइल में भागते हुए ट्रेन के पास पहुंचा और धक्का देकर यात्री को ट्रेन के अंदर कर दिया. अगर दो सेकंड की भी देरी हो जाती तो यात्री की जान जा सकती थी. जान बचाने का वीडियो प्लेटफार्म के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. अब वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.                                

ऑपरेशन मिशन जीवन रक्षा के तहत चेकिंग ड्यूटी में सोमवार रात को आरपीएफ सिपाही ओमप्रकाश स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2/3 पर मौजूद थे. हजरत निजामुद्दीन से कन्याकुमारी जा रही. तिरुक्कुरल सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12642) देर रात प्लेटफार्म नंबर 3 पर पहुंची. करीब 10 मिनट रुकने के बाद ट्रेन रात 11:45 बजे चल दी.

इस दौरान एक यात्री दौड़ते हुए आया और स्लीपर कोच में चढ़ने की कोशिश करने लगा. लेकिन संतुलन बिगड़ने से वह ट्रेन से नीचे गिरने लगा. यह देख ओमप्रकाश दौड़ते हुए पहुंचे और चलती ट्रेन में धक्का देकर यात्री को ट्रेन के अंदर कर दिया. इससे यात्री की जान बच गई. सिपाही ओमप्रकाश की यह बहादुरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Featured Video Of The Day
Mandhira Kapur On Sunjay Kapur Death: संजय कपूर की मौत पर बहन मंदिरा हुई भावुक | NDTV Exclusive