बेटी के होने वाले दूल्हे ने पूछा ऐसा सवाल कि सुनकर खड़े हो जाएंगे कान, नहीं रुक रही लोगों की हंसी

ऐसे में बेटी पैदा होते ही घर मां-बाप उसकी शादी को लेकर सपने सजाने लगते हैं. हर माता-पिता अपनी बेटी के लिए परफेक्ट दूल्हा खोजना चाहते हैं. कई बार दूल्हा खोजने की इस जर्नी में ऐसे जबरदस्त ट्विस्ट आते है कि ये हमेशा के लिए याद रह जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बेटी के होने वाले दूल्हे ने पूछा ऐसा सवाल कि सुनकर खड़े हो जाएंगे कान

बेटियों को लोग पराया धन कहते हैं और ऐसा माना जाता है कि एक दिन उन्हें दूसरे के घर चले जाना है. ऐसे में बेटी पैदा होते ही घर मां-बाप उसकी शादी को लेकर सपने सजाने लगते हैं. हर माता-पिता अपनी बेटी के लिए परफेक्ट दूल्हा खोजना चाहते हैं. लेकिन कई बार दूल्हा खोजने की इस जर्नी में ऐसे जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्नस आते है कि ये हमेशा के लिए याद रह जाते हैं. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने एक ऐसी ही फनी स्टोरी शेयर की है, जो आपको भी अपनी सी लग सकती है.

हर्षा रामचंद्रन नाम की एक यूजर ने ट्विटर पर अपनी मेट्रोमोनियल स्टोरी शेयर की है. हर्षा रामचंद्रन ने बताया कि उनके माता-पिता चाहते थे कि उसकी शादी हो जाए और एक दिन उनके पिता ने परिवार को बताया कि एक लड़का ‘अलाइंस' लेकर आ रहा है. मेरी मां शादी के लिए परेशान रहती थी और पापा से कहती थी, कुछ करो, किसी को फोन करो, ऑनलाइन देखो आदि. तो एक दोपहर उन्हें फोन आया और उन्होंने खुश होते हुए कहा कि हां, घर आ जाओ. उन्होंने मां से कहा कोई अलाइंस य़ानी गठबंधन के लिए रहा है.

हर्षा ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि सब बड़े एक्साइटेड हो गए लेकिन उस शख्स से आते ही पिता से ऐसी बात पूछी कि वह शॉक्ड रह गए. हर्षा ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘एक अंकल टाइप का लड़का घर आया, मेरे पिता ने उसे अंदर बुलाया और उसे चाय दी. वह आदमी ऑकवर्ड था, उसने चाय पी थी, वह ऑकवर्ड था, मेरे पिता ऑकवर्ड थे, आखिरकार उस आदमी ने मेरे पिताजी से पूछा कि आप कितना इंवेस्ट करोगे.. पापा तो एकदम हैरान थे. यह मेरी बेटी की शादी का मामला है.' हर्षा ने बताया कि दरअसल, वो आदमी इंश्योरेंस कंपनी बजाज अलाइंस से था और पिता को लगा वह शादी वाले गठबंधन की बात कर रहा है.

सोशल मीडिया पर हर्षा का ये मजेदार पोस्ट यूजर्स को हंसने पर मजबूर कर रहा है. अब तक इस पोस्ट पर 94 हजार से अधिक व्यूज आ चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ये काफी फनी है लेकिन शायद बजाज के लोगों के साथ ऐसा अक्सर होता होगा. वहीं एक यूजर ने लिखा, अभी तो ये काफी फनी लग रहा है, लेकिन उस वक्त तो हालत खराब हो गई होगी. 

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: Vicky Kaushal बने Actor of the Year | Bollywood | NDTV India