पुलिसकर्मी ने शख्स को Wheelchair देकर दिल जीत लिया, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो

सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो क ोबहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं. करीब 3 लाख से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को पसंद किया है, वहीं इस वीडियो पर कई कमेंट देखने को मिल रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

सोशल मीडिया पर रोज़ हज़ारों वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ ही ऐसे वीडियो होते हैं, जिन्हें देखने के बाद दिल गदगद हो जाता है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत ही तेज़ी से वायरल हुआ है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स दिव्यांग है. वो स्टैंड के सहारे चल रहा था, तभी एक पुलिसकर्मी उस शख्स को एक व्हीलचेयर गिफ्ट कर देता है. जैसे दिव्यांग शख्स को व्हीलचेयर मिलता है, उसके चेहरे पर खुशी आ जाती है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक दिव्यांग शख्स स्टैंड की मदद से सड़क पर चल रहा है. तभी एक पुलिसकर्मी उस शख्स को व्हीलचेयर देता है, जिसके बाद वो शख्स बहुत ही ज्यादा खुश हो जाता है. सोशल मीडिया पर लोगों को ये वीडियो बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है.

वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर goodnews_movement नाम के यूज़र ने पोस्ट किया है. इस वीडियो को शेयर करने के साथ एक कैप्शन भी शेयर किया गया है. कैप्शन में जानकारी दी गई है- मानवता जिंदा है. एक शख्स ने एक दिव्यांग को व्हीलचेयर गिफ्ट करके मानवता को ज़िंदा रखा है.

सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो क ोबहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं. करीब 3 लाख से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को पसंद किया है, वहीं इस वीडियो पर कई कमेंट देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये तो बहुत ही सुंदर वीडियो है. वहीं इस वीडियो पर एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- मानवता जिंदा है. हमें जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए.

Featured Video Of The Day
Bareilly Violence पर बड़ा एक्शन | 250 करोड़ की संपत्ति जब्त, 81 Arrest | Breaking News | Top News