इस तस्वीर को खींचने के बाद फोटोग्राफर ने कर ली आत्महत्या, फोटो को पुलित्जर पुरस्कार मिला था

इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक बच्ची है और एक गिद्ध है. गिद्ध बच्ची के मरने का इंतजार कर रहा है. इसे केविन कार्टर नाम के महान फोटोग्राफर ने खींची थी. इस तस्वीर ने पूरी दुनिया में तहलका मचा दी है. इस तस्वीर के कारण केविन को पुलित्जर अवार्ड मिला मगर बाद में इस तस्वीर के कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

तस्वीरों के बारे में कहा जाता है कि ये 1000 शब्द के बराबर होते हैं. कई बार हम जो लिख नहीं पाते हैं वो देख कर ही समझ जाते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक बच्ची है और एक गिद्ध है. गिद्ध बच्ची के मरने का इंतजार कर रहा है. इसे केविन कार्टर नाम के महान फोटोग्राफर ने खींची थी. इस तस्वीर ने पूरी दुनिया में तहलका मचा दी है. इस तस्वीर के कारण केविन को पुलित्जर अवार्ड मिला मगर बाद में इस तस्वीर के कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली. इस तस्वीर में भूख, गरीबी और बेबसी दिख रही है. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर अभी भी वायरल हो रही है. इस तस्वीर पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं.

मार्च 1983 में केविन कार्टनर ने “The Vulture And The Little Girl” के नाम से प्रसिद्ध फोटो खींची. यह तस्वीर सुडान की है. इसमें देखा जा सकता है कि भूख से बेहाल होकर एक बच्ची रास्ते में गिर जाती है और पीछे घात लगाए गिद्ध बैठा है. वह मौत का इंतजार कर रहा है, जिससे वो बच्ची को खा सके. तस्वीर खींचने के कुछ वक्त बाद ये पता चला थी कि वो लड़की नहीं, बल्कि कॉन्ग न्यॉन्ग (Kong Nyong) नाम का एक लड़का था. इस तस्वीर ने पूरी दुनिया को सोचने पर मज़बूर कर दिया. 

Advertisement

इस तस्वीर के कारण अफ्रीका में हो रही भूखमरी का पता चला. दरअसल, अफ्रीका में भूखमरी चरमसीमा पर थी. लोगों के पास पर्याप्त भोजन नहीं थे. इस तस्वीर को 26 मार्च 1993 को अमेरिका के फेमस न्यूजपेपर न्यूयॉर्क टाइम्स में छापी गई. तस्वीर के छपने के बाद लोगों ने दफ्तर में फोन कर इस बच्चे के बारे में जानने को लेकर उत्सुक दिखे. कई लोगों ने फोटोग्राफर को दूसरा गिद्ध कहना शुरु कर दिया. इस बात से केविन को इतना धक्का लगा कि उन्होंने आत्मह्तया कर ली.

Advertisement

कहा जाता है कि इस फोटो के कारण कार्टर को इतनी आलोचना झेलनी पड़ी की कि अवार्ड मिलते ही वो डिप्रेशन में चले गए और बच्चे को न बचाने के गम में डिप्रेशन में चले गए. फिर कुछ महीने बाद उन्होंने आत्महत्या भी कर ली. इस तस्वीर ने कई लोगों के रोंगटे आज भी खड़े कर दिए है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी