कोरोना (Corona) के कारण सभी लोगों को घर से ही काम करना पड़ रहा है. ऑनलाइन मीटिंग (Online Meeting) के ज़रिए सभी काम आसानी से किए जा रहे हैं. कई बार नेटवर्क नहीं होने के कारण हमें परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अक्सर देखा जाता है कि नेटवर्क नहीं रहने के कारण हम उसके विकल्प को देखते हैं. अभी हाल ही में एक शख्स ने अपनी एक कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की, जो काफी वायरल हो रही है. एक शख़्स को जॉब लगी, उसे ऑनलाइन इंटरव्यू देना था, मगर गांव में नेटवर्क नहीं था, इस वजह से शख्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. नेटवर्क के लिए शख्स को पहाड़ पर चढ़ना पड़ा. इस कारण उसे 2 घंटे लग गए. फेसबुक पर इस शख्स ने अपनी कहानी भी शेयर की, जो वायरल हो रही है.
Featured Video Of The Day
Top News | Rain Red Alert in 7 States | J&K Cloudburst | Kullu Landslide | Mumbai Rain| Yamuna River