हम सभी जानते हैं कि कोरोना काल के कारण हम कितने परेशान हुए हैं. इस दौरान हम सभी को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. खै़र, कोरोना वायरस का असर थोड़ा कम हुआ. इस कारण लोगों की ज़िंदगी फिर से पटरी पर आनी शुरु हो गई. इस मौके पर हम आपको एक अनोखी कहानी बताने जा रहे हैं. दरअसल, एक रेस्त्रां में खाना खाने पहुंचे शख्स ने वेटर को 16000 हज़ार डॉलर सिर्फ टिप देने का फैसला किया. इस खबर ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है.
Featured Video Of The Day
Army Day Parade 2026: दुनिया ने पहली बार देखी भारत की Bhairav Battalion | Indian Army | Jaipur














