रेस्तरां में शख्स ने खाया 2800 का खाना, वेटर को दी 12 लाख की टिप, कहा- एक साथ खर्च ना करना

पोस्ट में, रेस्तरां के मालिक माइकल ज़ारेला ने बिना नाम बताए भोजन करने वाले को उनकी उदारता के लिए धन्यवाद दिया. फोटो को शेयर करते हुए, श्री ज़रेला ने लिखा, "स्टंबल इन में एक बहुत उदार ग्राहक आया था. हम आपकी उदारता के लिए धन्यवाद करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

हम सभी जानते हैं कि कोरोना काल के कारण हम कितने परेशान हुए हैं. इस दौरान हम सभी को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. खै़र, कोरोना वायरस का असर थोड़ा कम हुआ. इस कारण लोगों की ज़िंदगी फिर से पटरी पर आनी शुरु हो गई. इस मौके पर हम आपको एक अनोखी कहानी बताने जा रहे हैं. दरअसल, एक रेस्त्रां में खाना खाने पहुंचे शख्स ने वेटर को 16000 हज़ार डॉलर सिर्फ टिप देने का फैसला किया. इस खबर ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है. 

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India: बाल तस्करी के खिलाफ एकजुट हो भारत | NDTV India