महानायक ने टीम इंडिया से कहा- 'ऐ नीली जर्सी वालों, फिर से तिरंगा लहरा दो, 2007 की खुशी लौटा दो'

भारतीय टीम ने साल 2007 में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनी थी. उसके बाद से भारत ने यह वर्ल्ड कप अपने नाम नहीं किया है. भारतीय टीम से इस बार पूरे भारत को काफी उम्मीद है. इन्हीं उम्मीदों के बीच बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने टीम इंडिया को एक खास कविता पढ़कर टी20 वर्ल्ड कप के लिए शुभकामनाएं दी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप अपने आखिरी पड़ाव पर है. न्यूज़ीलैंड को हराकर पाकिस्तान पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है. अब भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड को हराना पड़ेगा. 10 नवंबर को टीम इंडिया सेमीफाइनल खेलेगी. अगर वो जीत जाती है तो फिर टीम इंडिया का मुकाबला पाकिस्तान के साथ होगा. इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपने 15 साल के सूखे को खत्म करने उतरेगी. वहीं पाकिस्तान भी खिताब अपने नाम करना चाहेगी. पाकिस्तान फाइनल में प्रवेश कर चुकी है, अब टीम इंडिया की बारी है. ऐसे में सोशल मीडिया पर महानायक अमिताभ बच्चन का एक वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. अमिताभ बच्चन अपनी कविता के ज़रिए टीम इंडिया का हौसला बढ़ा रहे हैं. इस वीडियो को आइएएस अधिकारी ने शेयर किया है.

देखें वीडियो

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे महानायक अमिताभ बच्चन टीम इंडिया के खिलाड़ियों से जीतने को कह रहे हैं. इस वीडियो को @SonyTV ने 20 अक्टूबर को शेयर किया था. जो काफी वायरल हुआ था.

Advertisement

भारतीय टीम ने साल 2007 में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनी थी. उसके बाद से भारत ने यह वर्ल्ड कप अपने नाम नहीं किया है. भारतीय टीम से इस बार पूरे भारत को काफी उम्मीद है. इन्हीं उम्मीदों के बीच बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने टीम इंडिया को एक खास कविता पढ़कर टी20 वर्ल्ड कप के लिए शुभकामनाएं दी है.

Advertisement

वैसे आपको क्या लगता है? क्या ये कप हमारा होगा?

टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान, बाबर और रिजवान रहे जीत के हीरो

Featured Video Of The Day
Bangladeshi Infiltration in Delhi: Delhi में बांग्लादेशी घुसपैठियों के मामले में एक्शन