नदी के तेज बहाव में डूब रहा था शख्स, पुलिसकर्मी ने जान की परवाह किए बगैर बचा लिया, देखें ख़तरनाक वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स पानी में शांत बह रहा था. ऐसा लग रहा है कि जैसे वो पूरी तरह से थक चुका है. शख्स को देखने के बाद कॉन्स्टेबल पीयूष चौहान पानी में कूद जाते हैं और खींचकर शख्स को किनारे लेते आते हैं. कॉन्स्टेबल के कारण शख्स की जान बच जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है.

Social Media Viral Video: यूं तो सोशल मीडिया पर हमें कई ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें देखने के बाद हम पूरी तरह से हैरान हो जाते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स नदी के तेज बहाव में फंसा हुआ है. ऐसे में एक कॉन्स्टेबल अपनी जान की परवाह किए बगैर नदी में कूद कर उसकी जान बचा लेता है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आईपीएएस अधिकारी भी हैरान हो चुके हैं. उन्होंने ट्वीट कर शख्स को शाबासी दी है.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स पानी में शांत बह रहा था. ऐसा लग रहा है कि जैसे वो पूरी तरह से थक चुका है. शख्स को देखने के बाद कॉन्स्टेबल पीयूष चौहान पानी में कूद जाते हैं और खींचकर शख्स को किनारे लेते आते हैं. कॉन्स्टेबल के कारण शख्स की जान बच जाती है.

Advertisement

आईपीएस अधिकारी अशोक कुमार ने ट्वीट कर हौसला भी बढ़ाया है. उन्होंने लिखा है- हमारे बहादुर जवान !! देवप्रयाग, टिहरी गढ़वाल में जब एक व्यक्ति को नदी के तेज बहाव में बहता देखा गया, तो कांस्टेबल पीयूष चौहान ने तुरंत नदी में छलांग लगाई और कठिनाइयों के बावजूद उसे सुरक्षित किनारे लाकर, प्राथमिक उपचार प्रदान करके उसे अस्पताल पहुंचाया। अब व्यक्ति पूरी तरह स्वास्थ्य है। जवान को पुरस्कृत किया जाएगा। बहुत शाबाशी पीयूष!!

Advertisement

इस वीडियो को 1 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. 6 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है, वहीं इस वीडियो पर 1 हज़ार से ज़्यादा लोगों के रिट्वीट्स देखने को मिल रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही सराहनीय कार्य है. वहीं इस वीडियो पर एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही सुंदर.

Advertisement

इस वीडियो को भी देखें- सिंगिंग स्किल की तारीफ करने पर Parineeti Chopra ने पैपराजी को कहा Thank You

Advertisement
Featured Video Of The Day
Child Marriage मुक्त भारत: आपके संकल्प से होगा साकार | NDTV India