चिड़ियों के लिए शख्स ने बनाया आलीशान बिल्डिंग, देखने के बाद दिल को अच्छा लगेगा

इस पृथ्वी पर हमारे अलावा कई और अन्य जीव-जंतु रहते हैं. हमारी तरह वो भी जीने के लिए प्रकृति का सहारा लेते हैं. मगर सवाल ये है कि हमारी तरह उनके अपने घर नहीं होते हैं. वैसे तो वो जंगल में रहते हैं, मगर हम इंसानों ने जंगल भी नहीं छोड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins

इस पृथ्वी पर हमारे अलावा कई और अन्य जीव-जंतु रहते हैं. हमारी तरह वो भी जीने के लिए प्रकृति का सहारा लेते हैं. मगर सवाल ये है कि हमारी तरह उनके अपने घर नहीं होते हैं. वैसे तो वो जंगल में रहते हैं, मगर हम इंसानों ने जंगल भी नहीं छोड़ा है, इसलिए जीव-जंतु कम होते जा रहे हैं. हालांकि, कई ऐसे लोग हैं, जो संरक्षित कर रहे हैं. सरकार भी इनके लिए एक अलग कानून बना रही है. सोशल मीडिया पर एक शख्स ने चिड़िया रानी के लिए कई मंजिला बिल्डिंग बनाई है. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

तस्वीर देखें.

तस्वीर में देखा जा सकता है कि इंसानों की बिल्डिंग्स की तरह पक्षियों के लिए भी बिल्डिंग बनाई गई है. सोशल मीडिया पर ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है. इस तस्वीर को देखने के बाद लोग कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.

Advertisement

वायरल हो रही इस तस्वीर को ACPAshishKumar नाम के ट्विटर यूज़र ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने एक कैप्शन भी शेयर किया है. कैप्शन में लिखा है- This Man made Nest for Birds provide shelter to many Birds.मतलब इस शख्स ने पक्षियों के रहने के लिए घर बनाया है.

Advertisement

इस तस्वीर पर सोशल मीडिया में कई कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कहा है- बहुत ही बेहतरीन आइडिया है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई में दिलचस्प फोटो है.

Advertisement

बुलडोजर के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्‍न, भगवा रंग से खेली गई होली

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: India-Pakistan Tension पर International Media ने भारत को लेकर क्या कुछ कहा?
Topics mentioned in this article