प्यासी गिलगरी को पानी पिलाकर शख्स ने दिया मानवता का संदेश, वीडियो हुआ वायरल

कुछ लोग दिल के इतने अच्छे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद दिल बहुत ही ज़्यादा ख़ुश हो जाता है. सोशल मीडिया पर हमेशा अच्छे काम करते हुए लोगों के वीडियोज़ और फोटोज़ वायरल होते रहते हैं. लोग ऐसे वीडियोज़ और फोटोज़ को देखकर काफी प्रभावित भी होते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

कुछ लोग दिल के इतने अच्छे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद दिल बहुत ही ज़्यादा ख़ुश हो जाता है. सोशल मीडिया पर हमेशा अच्छे काम करते हुए लोगों के वीडियोज़ और फोटोज़ वायरल होते रहते हैं. लोग ऐसे वीडियोज़ और फोटोज़ को देखकर काफी प्रभावित भी होते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स गिलहरी (Squirrel) को पानी पिलाते नजर आ रहा है. इस शानदार वीडियो ने लोगों के दिलों को छू लिया है. लोग इस शख्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स प्यारी गिलगरी को पानी पिला रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे गिलहरी पानी पी रही है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुसांत नंदा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.

Advertisement

इस वीडियो को 62 हज़ार से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर सैंकड़ों लोगों की प्रतिक्रियाएं आई हैं. वायरल वीडियो को देखने के बाद लोग इसे शेयर कर रहे हैं.

Advertisement

तमिलनाडु की शिक्षिका चला रहीं पहला कैक्‍टस म्‍यूजियम, एक हजार से ज्‍यादा किस्‍में मौजूद

Featured Video Of The Day
Donald Trump in Saudi Arabia: सऊदी अरब पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप ने की 142 अरब डॉलर की हथियार डील