गर्मी इतनी ज़्यादा है कि बंदे ने स्कूटी पर ही डोसा बना लिया, हर्ष गोएनका ने कहा- क्या आइडिया है

देश के मशहूर उद्योगपति हर्ष गोएनका सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर करते ही रहते हैं. उनकी पोस्ट को देखने के बाद फैंस को हमेशा कुछ नई चीज़ें देखने को मिलती हैं. अभी हाल ही में ुन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखने के बाद आपको गर्मी का अहसास होगा.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

देश के मशहूर उद्योगपति हर्ष गोएनका सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर करते ही रहते हैं. उनकी पोस्ट को देखने के बाद फैंस को हमेशा कुछ नई चीज़ें देखने को मिलती हैं. अभी हाल ही में ुन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखने के बाद आपको गर्मी का अहसास होगा. देखा जाए तो भारत के कई राज्यों में आसमान से आग बरस रही है. लोग गर्मी से बहुत ही ज्यादा परेशान हैं. गर्मी से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं, वहीं कई लोग ऐसे हैं, जो गर्मी के समय में नए अवसर की तलाश कर रहे हैं. दरअसल, जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे देखने बाद आप अपनी हंसी को कंट्रेल नहीं कर पाएंगे.

देखें वायरल वीडियो


वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स स्कूटी की सीट पर डोसा पका रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि डोसा गर्मी के कारण पक भी जा रहा है. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे देखने के बाद अहसास होगा कि देश में कितनी गर्मी है. इस तरह के कई और वीडियो वायरल हुए हैं. 

Advertisement

इस वीडियो को हर्ष गोएनका ने ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने एक कैप्शन भी शेयर किया है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- 'हमारी अनोखी भावना को देखिए! यहां एक शख्स बाहर की गर्मी का फायदा उठाकर डोसा बना रहा है.' 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Gujarat Congress Meeting - कांग्रेस में बड़े फेरबदल के संकेत | Rana Sanga Controversy