फ्लाइट में नहीं सो रही थी बच्ची तो कर्मचारी ने सीने से चिपका लिया, लोगों ने कहा- दिल जीत लिया

इस वीडियो को 1 लाख से ज्यादा लोगों के लाइक मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई में बहुत ही प्यारा वीडियो है. टाटा हैं तो देश में आम जनता का सम्मान है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

बच्चों के साथ एयरप्लेन में ट्रेवल करना बेहद कठिन काम है. बच्चों के साथ सबसे बड़ी समस्या है कि वो एक जगह शांति से बैठना पसंद नहीं करते हैं. बस या ट्रेन में सफर करते समय बच्चों के लिए जगह बन जाती है, मगर फ्लाइट में थोड़ा मुश्किल होता है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फ्लाइट कर्मचारी एक छोटी बच्ची को लेकर फ्लाइट में घूमा रहा है. बच्ची चिपक कर शांत है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.

देखें वायरल वीडियो

इस वीडियो को 7 अगस्त को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था. इस वीडियो में एक जानकारी भी दी गई है. जानकारी के अनुसार, यह एयर इंडिया के एक प्लेन का वीडियो है. बच्ची के साथ जो कर्मचारी घूम रहे हैं, वो एयर इंडिया के स्टाफ हैं.  जीवन वेंकटेश ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है- बहुत ही धन्यवाद है एयर इंडिया के कर्मचारी का. वीडियो में मेरी बेटी है, जिसे एयर इंडिया के स्टाफ लेकर घूम रहे हैं. टाटा के अधिग्रहण के बाद एयर इंडिया में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है.

Advertisement

इस वीडियो को 1 लाख से ज्यादा लोगों के लाइक मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई में बहुत ही प्यारा वीडियो है. टाटा हैं तो देश में आम जनता का सम्मान है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- प्यार और सम्मान देखकर बहुत ही खुशी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP के Sambhal से Bulandshahr तक मंदिरों और तहखानों का हुजूम, UP का “मंदिर मार्ग” किस जगह?