मंगेतर के सामने युवती से छेड़छाड़, वह कहती रही कि ''पापा से बात कर लो, सगाई हो चुकी है''

युवती भी रोते हुए छोड़ने के लिए गिड़गिड़ा रही है. आरोपी युवती का दुपट्टा भी छिनने का प्रयास कर रहा है. लेकिन, युवती बार-बार दुपट्टे से अपना चेहरा छिपाने की कोशिश करती है. उसका एक साथी वीडियो बना रहा है. वह भी पैर छोड़ने और चेहरा दिखाने की बात कह रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

प्रयागराज में मंगेतर के सामने युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. यहां 3 दबंग युवकों ने युवती और उसके मंगतेर को रोक लिया. दबंगों ने युवती को पकड़ कर उसके साथ अश्लील हरकत की. इस दौरान पीड़िता आरोपियों से छोड़ने के लिए गुहार लगाती रही है. वह कहती रही कि पापा से बात कर लो, मेरी सगाई हो चुकी है. मंगेतर भी दबंगों के पैर पकड़कर गुहार लगता रहा. घटना बुधवार की है.

युवती भी रोते हुए छोड़ने के लिए गिड़गिड़ा रही है. आरोपी युवती का दुपट्टा भी छिनने का प्रयास कर रहा है. लेकिन, युवती बार-बार दुपट्टे से अपना चेहरा छिपाने की कोशिश करती है. उसका एक साथी वीडियो बना रहा है. वह भी पैर छोड़ने और चेहरा दिखाने की बात कह रहा है. लेकिन जब आरोपी ने कहा कि पैर छोड़ नहीं, तो मरबो करब. तब डर से युवक आरोपी का पैर छोड़ देता है.

युवती प्रयागराज की रहने वाली है. बताया जा रहा है कि युवक अपनी मंगेतर से मिलने गांव आया था. तभी आरोपी युवक और युवती को पकड़ लेते हैं. उसने युवती के साथ छेड़छाड़ की. मामले में  पुलिस ने 3 आरोपियों को चिन्हित कर लिया है . आरोपी मऊ के रहने वाले है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. शैलेश कुमार पांडेय ने कहा, "मामला संज्ञान में आया है. जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE