सिपाहियों की सेवा करती बच्ची, भारत-पाक तनाव के बीच वीडियो वायरल, लोग बोले- जय हिंद की सेना

सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद यकीनन किसी के भी दिल में देशभक्ति की भावना दौड़ उठेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सिपाहियों की सेवा करती बच्ची, भारत-पाक तनाव के बीच वीडियो वायरल

भारत-पाक के बीच तनाव के चलते इस वक्त देश में देशभक्ति की एक अलग ही लहर दौड़ चुकी है. देशभर की जनता भारतीय सेना के जवानों का अपने-अपने तरीके से हौसला अफजाई कर रही है. सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे है, जिसमें हमारे बहादुर सिपाहियों का मनोबल बढ़ाया जा रहा है और उन्हें सम्मान दिया जा रहा है. कई वीडियो ऐसे भी हैं, जहां फौजी अपनी शादी के दूसरे दिन ही जंग पर जाते दिखाई रहे हैं और उनके घरवाले इमोशनल हो रहे हैं. एक वीडियो में देखा गया है कि हमारे देश के जवान एक ढाबे से निकल रहे हैं और लोग उनका दिल से स्वागत कर रहे हैं. अब इस वीडियो को देखने के बाद आपके दिल में इस बच्ची के लिए प्यार जाग उठेगा.

सिपाहियों की सेवा करती लाडली (The girl fanned the soldiers)

यह वीडियो केरल से आया है, जहां एक पुलिस कार्यक्रम हो रहा है. इस वीडियो में खास बात यह है कि एक बच्ची अपने आगे खड़े दो जवानों को हवा कर रही है. ये देख दोनों जवान बेहद खुश हो जाते हैं. बच्ची का देश के जवानों के प्रति ऐसा निस्वार्थ प्यार और सम्मान लोगों को भा रहा है. इस वीडियो को तकरीबन एक लाख लोग लाइक कर चुके हैं और इसके कमेंट बॉक्स में बच्ची पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

बच्ची पर लोगों ने लुटाया प्यार (Girl And Soldiers Viral Video)

इस वीडियो में बच्ची का सिपाहियों के प्रति प्यार देख एक यूजर ने लिखा है, अति सुंदर और प्योर सोल'. दूसरे यूजर ने लिखा है, 'बेहद खूबसूरत नजारा, गर्व से भरा पल'. तीसरे यूजप ने लिखा है, जय हिंद'. चौथे यूजर ने लिखा है, 'भारत माता की जय'. एक और ने लिखा है, 'जय हिंद की सेना'. बता दें कि, पहलगाम आतंकी हमले के बाद से हर भारतीय चाहता है कि भारत सरकार पाकिस्तान को करारा जवाब दे. इसके बाद भारत की तीनों सेना ने मोर्चा संभाला और ऑपरेशन 'सिंदूर' के तहत पाकिस्तानी आवाम को बिना नुकसान पहुंचे 9 आतंकी संगठनों को उड़ा दिया. इसके बाद से भारत और पाक के बीच तनातनी बनी हुई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- समंदर के बीच है ये नुकीला रहस्यमयी टापू

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: Operation Sindoor के बाद PM Modi का देश के नाम संबोधन | Top Headlines
Topics mentioned in this article