महेंद्र सिंह धोनी की इस लुक पर फिदा हुए फैन, कहा- माही, हॉलीवुड के हीरो भी आपके सामने फेल हैं

मशहूर हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हाकिम ने भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में महेंद्र सिंह धोनी एक अलग रूप में नज़र आ रहे हैं. बिल्कुल फ्रेश दिख रहे हैं साथ ही साथ हॉलीवुड स्टार से भी सुपरहिट लग रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को लोग बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Mahendra Singh Dhoni New Look : महेंद्र सिंह धोनी एक ऐसे क्रिकेटर हैं, जिनकी एक झलक पाने के लिए जनता परेशान रहती है. कैप्टन कूल धोनी जब भारतीय क्रिकेट टीम में खेलना शुरु किया था तब लोग उनके हेयर स्टाइल से काफी प्रभावित रहते थे. देश के कई युवा धोनी की तरह दिखने की कोशिश करने लगे. अभी हाल ही में उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर को देखने के बाद उनके फैंस हैरान हैं और बेहद खुश हैं. तस्वीर पर कई यूज़र्स कमेंट कर कह रहे हैं- माही भाई आप तो हॉलीवुड के हीरो को भी फेल कर दोगे.

देखें तस्वीर

मशहूर हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हाकिम ने भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में महेंद्र सिंह धोनी एक अलग रूप में नज़र आ रहे हैं. बिल्कुल फ्रेश दिख रहे हैं साथ ही साथ हॉलीवुड स्टार से भी सुपरहिट लग रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को लोग बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

इस तस्वीर को आलिम हाकिम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक 1 लाख से ज्यादा लोगों ने इनकी तस्वीरों को पसंद किया है. वहीं इन तस्वीर पर कई फैंस ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक्टर रणवीर सिंह ने दिल वाला इमोजी बनाया है, वहीं अनिल कपूर ने लिखा है- आलिम तुमने बहुत ही अच्छा हेयरस्टाइल किया है. बहुत ही सुंदर लग रहे हैं. आपारशक्ति खुराना ने कमेंट कर कहा है- आलिम भाई, बहुत ही सुंदर.

Featured Video Of The Day
iMPower Academy, कमजोर स्किल्स वाले युवाओं को स्किल्स से किया सशक्त | M3M Foundation