गटर में फंस गया था कुत्ता, जान बचाने के लिए दिल्ली फायर टीम ने खोद दी सड़क, भावुक कर देगा वीडियो

दिल्ली में फायर ब्रिगेड ने एक डॉगी की जान बचाई है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
Read Time: 5 mins

इंसानों का सबसे बेहतरीन गुण है दूसरों की हेल्प करना. इंसान दूसरे इंसानों की ही नहीं पशु-पक्षियों की मदद करने से पीछे नहीं हटते हैं. खासकर फायर ब्रिगेड के कर्मचारी कभी पेड़ पर फंसी बिल्ली को तो कभी मांझे में फंसी चिड़िया को निकालने के लिए पहुंच जाते हैं, दिल्ली में फायर ब्रिगेड ने एक डॉगी की जान बचाई है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

तीन दिन से गटर में फंसा था डॉगी

Desi mojto अकाउंट से इंस्टाग्राम पोस्ट वीडियो का कैप्शन है कुडोज टू द टीम. वीडियो में फायर सर्विस के कर्मचारी गटर को खोदते नजर आ रहे हैं. दरअसल एक डॉगी तीन दिन से गटर में फंसा था. उसके रोने की आवाज बाहर आ रही थी. किसी ने मदद के लिए फायर सर्विस को फोन किया. फायर सर्विस के कर्मचारियों ने सावधानी से गटर की ऊपर की सड़क को तोड़ना शुरू किया और कुछ समय की मशक्कत के बाद एक कर्मचारी डॉगी को बाहर खींचकर निकालने में सफल रहा.

लोगों ने बताया ह्यूमैनिटी की मिसाल

17 दिसंबर को पोस्ट हुए इस वीडियो को अब तक 40 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 9 हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. इस वीडियो पर लोगों ने फायर सर्विस के कर्मचारियों की जमकर तारीफ की है. लोगों ने डॉगी की जान बचाने के लिए फायर सर्विस विभाग को सैल्यूट किया है. एक यूजर ने लिखा-बहुत अच्छे लेकिन रोड रिपेयर करवा देना नहीं तो आदमी के लिए कोई फोन भी नहीं करेगा. एक अन्य यूजर ने लिखा- यह ह्यूमैनिटी की मिसाल है.

Featured Video Of The Day
Paris Olympics 2024 में जा रहे भारतीय एथलीटों का मनोबल बढ़ाने के लिए कैंपेन, एक थीम सॉन्ग लॉन्च
Topics mentioned in this article