अपनी मालकिन को शेर से बचाने के भिड़ गया कुत्ता, घायल होने पर भी डटा रहा, लोग कर रहे हैं सलाम!

अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर भी एक कुत्ते की वफादारी के खूब चर्चे हो रहे हैं. हो भी क्यों न जब उसने अपनी मालकिन की जान बचाने के लिए खुद को मौत के मुंह में धकेल दिया. अपनी बहादुरी से कुत्ते ने अपनी मालकिन की ज़िंदगी बचा ली.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

इंसान के सबसे नज़दीक कुत्ते रहते हैं. वो इंसान के सबसे प्रिय जानवरों में से एक हैं. इसलिए इंसान कुत्तों को हमेशा अपने साथ रखता है. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह ये है कि कुत्ते सबसे वफादार जानवर होते हैं. समय-समय पर ये साबित भी करते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर भी एक कुत्ते की वफादारी के खूब चर्चे हो रहे हैं. हो भी क्यों न जब उसने अपनी मालकिन की जान बचाने के लिए खुद को मौत के मुंह में धकेल दिया. अपनी बहादुरी से कुत्ते ने अपनी मालकिन की ज़िंदगी बचा ली. सोशल मीडिया पर लोग कुत्ते की बहुत ही ज्यादा वाहवाही कर रहे हैं. हालांकि, मालकिन को बचाने के क्रम में कुत्ता घायल भी हो गया है.

तस्वीर देखें

शेर बहुत ही बलवान और ताकतवर होता है. वो अपने शिकार को आसानी से नहीं छोड़ता है. शेर को देखते ही लोग अपना रास्ता बदल देते हैं या कहीं छिप जाते हैं. मगर शेर की पूरी कोशिश रहती है कि वो अपने शिकार को कहीं जाने ना दे.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, एरिन विल्सन नाम की महिला अपने पालतू कुत्ते के साथ उत्तरी कैलिफोर्निया में ट्रिनिटी नदी के पास हाइकिंग करने गई थीं. तभी पहाड़ी शेर ने महिला पर हमला कर दिया. हमला होने के बाद उसने अपने कुत्ते को आवाज़ लगाई. आवाज़ सुनते ही पालतू कुत्ते ने मालिकन को बचाने के लिए अपनी जान की परवाह नहीं और शेर से लड़ भिड़ा. काफी मशक्कत के बाद वो शेर के चंगुल से अपनी मालकिन को बचा पाया. सोशल मीडिया पर लोग इस कुत्ते की बहादुरी के बारे में चर्चा कर रहे हैं

Advertisement

वीडियो देखें- IAS अधिकारी टहला सकें अपना डॉगी, इसलिए एथलीट्स से खाली कराया जाता था स्‍टेडियम

Featured Video Of The Day
IND Vs PAK: India-Pakistan Match पर क्या बोले Jammu Kashmir के Cricket Fans? | Champions Trophy