सड़क पार कर रहे चूहे की कौवे ने बचाई जान, वीडियो देख लोगों ने कहा- ये है सच्ची दोस्ती

IPS अधिकारी दीपांशु काबरा ने इस वायरल वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. ये वीडियो दिल को छू लेने वाला है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग कह रहे हैं- एक अच्छा दोस्त वही होता है, जो बुरे वक्त में साथ हो.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

सोशल मीडिया (Social Media) पर हमेशा कोई न कोई वायरल वीडियो वायरल होता ही रहता है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कौवा सड़क पार कर रहे एक चुहे की जान बचाता है. दरअसल, सड़क पर कई गाड़ियां चल रही थी, उसी समय चुहा भी रोड क्रॉस कर रहा था. तभी कौवे ने देखा कि एक गाड़ी आ रही है, उसी समय कौवे ने अपनी चोंच से चुहे को पीछे खींच लिया और उसकी जान बचा ली.  ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पर गाड़ियां आ-जा रही हैं और एक नन्हा सा चूहा उसी बीच सड़क पार करने के लिए जा रहा होता है. ठीक उसी समय एक कौवा उसकी पूंछ पकड़ कर पीछे खींच लेता है. अब उस कौवे के पास इतनी तो समझदारी है कि सड़क पर नहीं चलना चाहिए, वरना जान भी जा सकती है. ये वीडियो लोगों को बहुत ही ज़्यादा पसंद आ रहा है. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूज़र्स के बहुत ही ज़्यादा कमेंट्स आ रहे हैं.

Advertisement

वायरल हो रहे इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ‘जो गलत रास्ते पर जाने से रोके, वही आपका सच्चा साथी है'.  12 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक 36 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top International News: Myanmar Earthquake Update | Israel Hamas War: Gaza में फिर खाने का संकट