देश की सबसे बड़ी थाली का नाम सोनू सूद के नाम पर रखा गया, 20 लोग इस थाली को खा सकते हैं

तस्वीर में आप जिस थाली को देख रहे हैं, वो कोई आम थाली नहीं, बल्कि देश की बड़ी थाली है. इस थाली को 20 लोग साथ में बैठ कर खा सकते हैं. सोनू सूद को यह अनोखा सम्मान हैदराबाद के जिसमत जेलमंडी ने दिया है. सोनू सूद के नाम पर 'इंडियाज बिगेस्ट प्लेट' का नाम रखा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 22 mins

Sonu sood Special plate: वर्तमान समय में पूरा देश सोनू सूद को एक दरियादिल इंसान के रूप में जानता है. पूरी दुनिया जानता है कि जब कोरोना के कारण पूरी दुनिया परेशान थी तो सोनू सूद कैसे सबकी मदद कर रहे थे. उनकी दरियादिली को सभी लोग सलाम करते हैं. अभी भी देखा जा सकता है कि सोनू सूद सोशल मीडिया के ज़रिए लोगों की मदद करते हैं. इसके कारण जनता उन्हें बहुत ही ज़्यादा प्यार करती है. अभी हाल ही में देश की सबसे बड़ी थाली का नाम सोनू सूद के नाम पर रखा गया है. सोशल मीडियो पर सोनू सूद ने इसकी थाली शेयर की.

देखें तस्वीर

तस्वीर में आप जिस थाली को देख रहे हैं, वो कोई आम थाली नहीं, बल्कि देश की बड़ी थाली है. इस थाली को 20 लोग साथ में बैठ कर खा सकते हैं. सोनू सूद को यह अनोखा सम्मान हैदराबाद के जिसमत जेलमंडी ने दिया है. सोनू सूद के नाम पर 'इंडियाज बिगेस्ट प्लेट' का नाम रखा गया है.

Advertisement

होटल के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल ने सोनू सूद के सम्मान में लिखा, 'सर..आपका दिल सबसे बड़ा है. हमें इस थाली के लिए आपसे बेहतर नाम नहीं मिल सकता था.

Advertisement
Advertisement

सोनू सूद के फैंस इस खबर से बहुत ही ज़्यादा खुश हैं. कमेंट कर कह रहे हैं, वाकई में आप एक महान व्यक्ति हैं. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- सोनू सूद एक बेहतरीन इंसान हैं. इनके कारण कई लोग अपने घर पहुंच चुके हैं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
UNICEF की ताज़ा रिपोर्ट, भारत में डरा रही है बच्चों की घटती आबादी, 2050 तक रह जाएंगे इतने