सोशल मीडिया पर अक्सर कई ऐसी तस्वीरें और वीडियोज़ वायरल होते रहते हैं, जो हमें मुश्किल भरी जिंदगी में भी हंसना सिखा देते हैं, तो कई ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर जिंदगी को जीने का एक नया नजरिया मिलता है. आज हम आपके साथ एक ऐसा ही वायरल वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो इन दिनों सोशल मीडिया की खूब सुर्खियां बटोर रहा है. यह वीडियो आपको संघर्ष और मुश्किल भरे दिनों में भी खुश रहने का फलसफा देगा. वायरल होते वीडियो में इस लड़के का मस्ती भरा अंदाज देख कर यकीनन आपका दिन बन जायेगा.
यहां देखिए वीडियो
दुनिया में हर कोई मुश्किलों से घिरा हुआ होता है, लेकिन सिकंदर वही कहलाता है जो हंसते हुए हर मुसीबत का सामना कर सके. सोशल मीडिया पर भी एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो ना सिर्फ आपके चेहरे पर मुस्कुराहट ला देगा, बल्कि आपको इंस्पायर भी करेगा. आईएफएस सुशांत नंदा ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल पर ये वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक लड़का मस्तमौला अंदाज में साइकिल चलाते हुए नजर आ रहा है. अब आप सोच रहे होंगे कि साइकिल चलाने में खास क्या है. तो हम आपको बताते हैं कि आखिर ये वीडियो इतना स्पेशल क्यों है.
गर्मी से बेहाल किंग कोबरा पर शख्स ने डाला पानी, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO
दरअसल, वीडियो में एक लड़के के सिर पर बड़ी सी सामान की पोटली रखी हुई है और साइकिल चलाते वक्त ये लड़का हैंडल नहीं, बल्कि अपने दोनों हाथों से सामान की पोटली पकड़े हुए देखा जा सकता है. वीडियो में सबसे खास वो सीख है, जो दिखाती है कि सड़क पर बेफिक्र होकर इस बोझ को भी लड़का कितने मस्ती भरे अंदाज से उठाते हुए चला जा रहा है. वीडियो के बैकग्राउंड में राजेश खन्ना का गाना, 'हंसते गाते जहां से गुजर दुनिया की तू परवाह ना कर' बज रहा है.
WATCH VIDEO: 'पानी में रहकर मगर से बैर' तो सुना था, लेकिन रोमांस !
सुशांत नंदा ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'जिंदगी वो है जैसा हम उसे बनाते हैं'. ट्विटर यूजर इस वीडियो को देखकर काफी खुश नजर आ रहे हैं और अपने ढेर सारे रिएक्शंस दे रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'इस वीडियो को देखकर मेरा दिन बन गया', तो वहीं दूसरे ने लिखा कि, 'जिंदगी साइकिल चलाने जैसी है, उस पर बैलेंस बनाने के लिए आपको हमेशा चलते रहना होगा'. एक और इंटरनेट यूजर ने लिखा, ब्रिलियंट निशब्द हूं.
मोनोटोन आउटफिट में नजर आईं कियारा आडवाणी, रश्मिका मंदाना भी पहुंची मुंबई