अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक गाना "बसपन का प्यार" बहुत तेज़ी से वायरल हुआ था. इस गाने को छत्तीसगढ़ के सीएम ने भी अपने ही अकाउंट पर शेयर किया था. इतना ही नहीं, गाने वाले गायक को सम्मानित भी किया था. ये गाना सोशल मीडिया पर इतना छाया हुआ था कि बादशाह ने इस पर एक रैप भी बना दिया, जो काफी पॉपुलर रहा है. अभी हाल ही में छत्तीसगढ़ से एक और युवक का वीडियो वायरल हो रहा है. इस युवक ने छत्तीसगढ़ के सीएम को सुंदर कहा है, जिसे सुनने के बाद लोग ख़ूब हंस रहे हैं.
वीडियो देखें
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक मोबाइल पर वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है. युवक छत्तिसगढ़िया में बात करते हुए नज़र आ रहा है. इस वीडियो में युवक सीएम के साथ संवाद कर रहा है. युवक बताता है कि टीवी से ज्यादा सुंदर आप सामने नज़र आते हैं. युंवक की बातों पर लोग हंसने लगते हैं.
Featured Video Of The Day
Gaza Genocide में Italy की PM Meloni का हाथ? | ICC में संगीन आरोप | Israel-Hamas War