बिल्ली ने लड़के के गाल पर जड़ा ऐसा थप्पड़ कि देखते रह गए लोग, Video देख छूट जाएगी हंसी

सोशल मीडिया पर इन दिनों बिल्ली का एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. इस वीडियो में बिल्ली अपने ही मालिक के चेहरे पर जोरदार चांटा रसीद करती हुई नज़र आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Video: बिल्ली से थप्पड़ खाने के बाद उतरा लड़के का चेहरा

सोशल मीडिया पर डॉग और कैट के उटपटांग वीडियोज़ अक्सर वायरल होते रहते हैं. खासतौर पर बिल्ली की शरारतों के वीडियोज़ तो सोशल मीडिया के खजाने से भरे पड़े हैं. इनमें से कुछ वीडियोज़ में बिल्ली करतब करती हुई नजर आती है, तो कुछ में ऐसी क्यूट अदाएं दिखाती है, जिसे देखकर दिल खुश हो जाता है, लेकिन इन दिनों बिल्ली का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने पहले के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस वीडियो में बिल्ली अपने ही मालिक के चेहरे पर थप्पड़ जड़ती हुई नजर आ रही है. वीडियो को देखकर एक पल के लिए आप भी सन्न रह जाएंगे.

यहां देखिए वीडियो

बिल्ली ने जड़ दिया लड़के के गाल पर जोरदार थप्पड़

सोशल मीडिया पर इन दिनों बिल्ली का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. इस वीडियो में बिल्ली अपने ही मालिक के चेहरे पर जोरदार चांटा रसीद करती हुई नज़र आ रही है. इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रहा बिल्ली का यह वीडियो जिसने भी देखा बस देखता ही रह गया.

दरअसल, आप वीडियो में देख सकते हैं कि अलमारी के ऊपर एक कार्टन रखा हुआ है, जिसके अंदर बिल्ली छिपी हुई है. जैसे ही उस अलमारी के सामने से एक लड़का गुजरता है छिपी हुई बिल्ली अचानक बाहर आ जाती है और लड़के के गाल पर जोरदार थप्पड़ जड़ देती है. बिल्ली का यह तमाचा इतना जोरदार पड़ता है कि वो तेजी से गिरता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को देखकर हर किसी के जहन में बस एक ही सवाल उठ रहा है कि बिल्ली की इतनी नाराजगी की आखिर वजह क्या है.

Advertisement

छोटे से बच्चे को हंसाने के लिए यहां वहां उछल कूद करने लगा डॉगी, दिल जीत लेगा Video

6 सेकंड के वीडियो ने मचा दिया तहलका

सोशल मीडिया पर महज 6 सेकंड के इस वीडियो ने तहलका मचा रखा है. 'Yog' के ऑफिशिल टि्वटर हैंडल से बिल्ली का यह जबरदस्त वीडियो शेयर किया गया है. बिल्ली के गुस्से को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि जरूर लड़के ने बिल्ली के साथ कोई शरारत की होगी या उसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश की होगी. यही वजह है कि आव देखा न ताव, गुस्से में बिल्ली ने भी जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. बिल्ली के इस मजेदार वीडियो को नेटिजेंस खूब पसंद कर रहे हैं. कई टि्वटर यूजर्स में कमेंट बॉक्स पर लिखा है कि, 'इस मजेदार वीडियो के लिए शुक्रिया' तो दूसरे ने पूछा है कि, 'बिल्ली तो ठीक है ना.' ट्विटर यूजर ने लिखा कि, 'इंटरनेट पर वायरल हो रहा सबसे मजेदार वीडियो है.' 

Advertisement

रणबीर-आलिया की शादी से पहले रोशनी से जगमगाया दूल्‍हे का घर

Featured Video Of The Day
Samastipur में हंगामा, Kumbh जाने वाले यात्रियों ने Train पर किया हमला, चलाए ईंट-पत्थर | Bihar News