साइकिल से बहन गिर न जाए इसलिए भाई ने गमछे से बांधा, IAS ने कहा- बड़ा भाई, पिता तुल्य होता है

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे भाई अपनी छोटी बहन को बांध रहा है. लोगों को ये वीडियो बहुत ही ज़्यादा पसंद आ रहा है. इश वीडियो को आईएएस अधिकारी ने शेयर करते हुए लिखा है- बड़ा भाई पिता समान होता है. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

Brother and Sister Love: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां हमें रोज़ हज़ारों कंटेंट देखने को मिल जाते हैं. कई कंटेंट ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हमें हंसी आती है, वहीं कुछ कंटेंट ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हम बेहद भावुक हो जाते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इश वीडियो में हम देख सकते हैं एक भाई अपनी छोटी बहन को साइकिल से बांध रहा है. वह ऐसा इसलिए कर रहा है ताकि वो गिर ना जाए. लोगों को ये वीडियो भावुक कर रहा है.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे भाई अपनी छोटी बहन को बांध रहा है. लोगों को ये वीडियो बहुत ही ज़्यादा पसंद आ रहा है. इश वीडियो को आईएएस अधिकारी ने शेयर करते हुए लिखा है- बड़ा भाई पिता समान होता है. 

देखा जाए तो यह एक इमोशनल वीडियो है. इस वीडियो में बड़ा भाई अपनी छोटी बहन की चिंता कर रहा है. सबसे हैरान कर देने वाली बात ये है कि भाई की उम्र भी छोटी है. इस छोटी उम्र में अपनी छोटी बहन का इतना ध्यान रखना बहुत ही बड़ी बात है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को भा रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- एक सच्चा भाई ही ऐसा कर सकता है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- मेरी कोई बहन नहीं है, फिर भी इस वीडियो को देखने के बाद आंसू आ रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Justin Trudeau Resign Breaking News: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पद से दिया इस्तीफा