शख्स ने हवा में उछाला गैस से भरा सिलेंडर, Video देखकर आप भी कहेंगे- 'वाह क्या बैलेंस है'

ट्विटर पर वायरल इस वीडियो (Video) में एक शख्स सिलेंडर उछालता दिखाई दे रहा है. जी हां, बिलकुल सही सुन रहे हैं आप. ये शख्स सिलेंडर उछाल रहा है. सिलेंडर भरा है या खाली ये बहस की जा सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सोशल मीडिया पर शख्स का यह Video देखकर हैरान रह जाएंगे आप

बचपन में एक चुटकुला तो आपने जरूर सुना होगा. 'डिब्बे पर डिब्बा', जिसका अंत इस लाइन के साथ होता है कि वाह क्या बैलेंस है. बचपन का यह चुटकुला एक वीडियो बन कर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. डिब्बे पर डिब्बा बैलेंस करना आसान हो सकता है, लेकिन वीडियो में जो कारनामा शख्स ने करके दिखाया है, वो वाकई लाजवाब है. हां, लेकिन ऐसा वीडियो देखने के बाद वैसा ट्राई करने की कोशिश बिलकुल न करें. यह काम करना हर किसी के बस की बात है नहीं और अगर आप करने में कुछ हद तक कामयाब भी हुए तो बाद का काम खराब हो सकता है.

यहां देखिए वीडियो

क्या है वीडियो में खास?

ट्विटर (Twitter) पर वायरल इस वीडियो (Video Viral) में एक शख्स सिलेंडर (Cylinder) उछालता दिखाई दे रहा है. जी हां. ये शख्स सिलेंडर उछाल रहा है. सिलेंडर भरा है या खाली ये बहस की जा सकती है. पर, ये तय है कि खाली सिलेंडर को भी एक हाथ से इतनी ऊंचाई पर उछालना आसान नहीं है. ये शख्स अपने काम में कितना माहिर है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सिलेंडर से भरे ट्रक की तरफ शख्स ने सिलेंडर उछाला. सिलेंडर भी ठीक तीसरी कतार में रखे सिलेंडर के ऊपर जाकर सेट हो गया. जो सिलेंडर उछाला न वो किसी और गैस की टंकी से टकराया. न ही कोई और सिलेंडर गिरा. शख्स ने देखते ही देखते दो सिलेंडर इतनी ही आसानी से ट्रक में लोड कर दिए.

क्या आपने कभी देखें हैं उड़ते हुए 'सोने के कछुए' ! रंग और आकार ने खींचा लोगों का ध्यान

Advertisement

ट्विटर का रिएक्शन

'Figen' नाम के ट्विटर हैंडल से वीडियो शेयर हुआ है. जिसे कैप्शन दिया है स्किल्स. जिसे देखकर लोग अलग-अलग तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, 'मैं तो अपने क्लोजेट में भी बिना कुछ गिराए सामान नहीं रख सकती.' एक यूजर की सलाह है कि, 'ये अमेजिंग स्किल है लेकिन कोई ट्राय न करे. क्योंकि अनुभव न होने पर पूरा काम चौपट हो सकता है.'
 

मुंबई में स्पॉट हुईं कियारा आडवाणी, जान्हवी और बहन खुशी, दिखा खास अंदाज

Featured Video Of The Day
Delhi Politics: क्या यमुना की सफाई सिर्फ कागजी? देखें NDTV की EXCLUSIVE पड़ताल
Topics mentioned in this article