बच्चे के गले में अटक गया था बोतल का ढक्कन, टीचर ने किया कुछ ऐसा काम और बच गई छात्र की जान

स्टूडेंट के गले में पानी की बोतल का ढक्कन अटकने से गला चोक हो गया था. टीचर ने बड़ी ही सूझबूझ से स्टूडेंट के गले से ढक्कन को बाहर निकाल दिया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
टीचर की सूझबूझ से बची बच्चे की जान, देखें VIDEO

न्यू जर्सी के ईस्ट ऑरेंज कम्युनिटी चार्टर स्कूल की एक टीचर जेनीस जेनकिंस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस टीचर को एक स्टूडेंट की जान बचाने के बाद एक हीरो की तरह देखा जा रहा है. इस स्टूडेंट के गले में पानी की बोतल का ढक्कन अटकने से गला चोक हो गया था. टीचर ने अपनी समझदारी से तुरंत एक्शन लेते हुए स्टूडेंट के गले से ढक्कन को बाहर निकाल दिया. टीचर के मुताबिक, 'यह बेहद दुखद हो सकता था, लेकिन मुझे खुशी है कि ऐसा नहीं हुआ.'

यहां देखें वीडियो

मुंह से बोतल का ढक्कन खोल रहा था स्टूडेंट

इस वीडियो में दिख रहे छात्र का नाम रॉबर्ट स्टोनकर है, जो थर्ड ग्रेड का स्टूडेंट है और उम्र 9 साल है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि रॉबर्ट स्टोनकर अपनी क्लास में बैठा है और मुंह से बोतल का ढक्कन खोलकर पानी पीने की कोशिश कर रहा है, लेकिन तभी ढक्कन पानी के साथ उसके गले में अटक गया और गला चोक होने लगा. वह तुरंत वहां से भागकर अपनी टीचर के पहुंचा और गला चोक होने का इशारा किया. टीचर ने तुरंत एक्शन लेते हुए हेमलिच मैन्युवर किया और ढक्कन गले से बाहर निकल आया.

5 साल पहले चोरी हुए अपने पालतू डॉग को देख फूट-फूट कर रोने लगी महिला, वायरल हुआ भावुक कर देने वाला VIDEO
 

प्रिंसिपल ने भी की टीचर की तारीफ

हेमलिच मैन्युवर को गले में कोई भी चीज अटकने के दौरान इस्तेमाल किया जाता है. इस तरीके में पीड़ित के पीछे जाकर एक हाथ को मुट्ठी बनाकर पीड़ित के नाभि के पास रखा जाता है और दूसरे हाथ से घेरा बनाकर कसकर पकड़ा जाता है. टीचर ने बाद में बताया कि उन्होंने फर्स्ट एड और सीपीआर की ट्रेनिंग में उन्हें ये सिखाया गया था. स्कूल की प्रिंसिपल ट्रेसी वॉटकिंस ने कहा, 'इस स्थिति का दुखद परिणाम हो सकता था... हम जेनकिंस के बहुत आभारी है और गर्व महसूस करते हैं.'

नोट:- NDTV इस तरह के किसी भी उपाय की सलाह नहीं देता.

रणबीर-आलिया की शादी से पहले रोशनी से जगमगाया दूल्‍हे का घर

Featured Video Of The Day
Ram Rahim News: राम रहीम को मिली 21 दिन की फरलो, लेने पहुंची Honeypreet Insan | Breaking News