लकड़ी का बना शतरंज का सबसे बड़ा मोहरा “बादशाह”, तस्वीर देख कर आपका मन Selfi लेने का होगा

फ्रेंच चेस फेडरेशन ने ट्विटर पर शतरंज के टुकड़े को बनाने की प्रक्रिया की तस्वीरें साझा कीं है. इस समय 20 फीट लंबे शतरंज के टुकड़े को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक माना जाता है. इसे 2018 में सेंट लुइस में विश्व शतरंज संग्रहालय द्वारा बनाया गया था. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

फ्रांस के एक शतरंज क्लब ने 20.6 फीट से अधिक लंबा शतरंज का एक मोहरा बनाया है. ये मोहरा शतरंज की बिसात पर बादशाह के नाम से जाना जाता है. कहते हैं कि शतरंज के इस मोहरे का निर्माण करके इस कल्ब ने अनौपचारिक रूप से गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा दिया है. सौट्रॉन शतरंज क्लब ने कहा कि उसने शहर में मौजूदा समय में चल रहे 20 वें अंतर्राष्ट्रीय ओपन के उपलक्ष्य में, नैनटेस के पास सौट्रॉन में लगभग 4.2 टन के शतरंज के राजा का निर्माण किया. 

तस्वीर देखें

क्लब के मुजाबिक इस शतरंज के टुकड़े का निर्माण फ्रेंच लकड़ी के 768 से अधिक टुकड़ों से हुआ है. क्लब ने जानकारी दी की इसे बनाने में 700 घंटे से अधिक का समय लगा है.

फ्रेंच चेस फेडरेशन ने ट्विटर पर शतरंज के टुकड़े को बनाने की प्रक्रिया की तस्वीरें साझा कीं है. इस समय 20 फीट लंबे शतरंज के टुकड़े को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक माना जाता है. इसे 2018 में सेंट लुइस में विश्व शतरंज संग्रहालय द्वारा बनाया गया था. 

सौट्रॉन शतरंज क्लब ने कहा कि वह अपने इश शतरंज के मोहरे को आधिकारिक तौर पर दुनिया के सबसे बड़े के रूप में मान्यता देने के लिए रिकॉर्ड रखने वाले संगठन को सबूत जमा करने की योजना बना रहा है.
 

Featured Video Of The Day
Siddharthnagar News: परिजनों को भेजी संदिग्धों की फोटो, बाद में वही हुआ जिसका डर था | UP News