Social Media Viral Photo: यूं तो सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें रोज़ वायरल होती रहती हैं. लोग सोशल मीडिया यूज़र्स को जागरुक करने के लिए, हंसाने के लिए या कोई जानकारी देने के लिए अपने अकाउंट पर तस्वीरें शेयर करते हैं. देश के मशहूर उद्योपति हर्ष गोयनका ने भी एक तस्वीर शेयर की है, जिसे देखने के बाद लोग हंस रहे हैं. दरअसल, वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक साइकिल और एक कार के बीच टक्कर होती है. कायदे से तो साइकिल को नुकसान होना चाहिए था, मगर गाड़ी के परखच्चे उड़ गए.
देखें वायरल तस्वीर
तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे साइकिल और कार की टक्कर के बीच गाड़ी का नुकसान हो जाता है. इस तस्वीर को देखने के बाद हर्ष गोयनका भी अपनी हंसी को रोक नहीं पाते हैं. तस्वीर शेयर करते हुए लिखते हैं कि ज़रूर साइकिल का टायर मज़बूत होगा. इस तस्वीर पर कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने कमेंट्स किए हैं.
वायरल हो रही इस तस्वीर को हर्श गोयनका ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस तस्वीर पर एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- सोच रहा हूं कि फोन गाड़ी वाला कर रहा है या फिर साइकिल वाला. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये क्या हो रहा है, अब साइकिल कंपनी का सेल बढ़ने वाला है.