गाना गा रही थी महिला सिंगर, तभी उस पर छोड़ दिए छिपकली और सांप, वीडियो में आगे जो हुआ उसे देख निकल जाएंगी चीखें

महिला सिंगर गा रही थी गाना, तभी उस पर मेंढक, छिपकली और सांप छोड़ दिए गए. वीडियो में आगे जो हुआ उसे देख निकल जाएंगी चीखें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
महिला सिंगर ने कर दिया कमाल, छिपकलियों और मेंढक के साथ गाया गाना

Thai Singer Viral Video: सोशल मीडिया पर एक महिला सिंगर का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जो की है तो पुराना, लेकिन एक बार फिर इंटरनेट पर जमकर धमाल मचा रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद किसी के भी पसीने छूट जाएंगे, खासकर महिलाओं के. वायरल वीडियो में महिला सिंगर खुद भी सहमी-सहमी दिखाई दे रही है, जिस तरह भारत में 'खतरों के खिलाड़ी' शो में कंटेस्टेंट्स के ऊपर जीव-जंतुओं को छोड़ उनकी परीक्षा ली जाती है, ठीक वैसे ही इस महिला सिंगर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है. यह वीडियो सात से आठ साल पुराना और थाईलैंड का बताया जा रहा है. इस वीडियो पर जिसकी भी नजर पड़ रही है, उसके रोंगटे खड़े हो रहे हैं.

थाई सिंगर का वायरल वीडियो (Thai Singer Viral Video)

दरअसल, इस वीडियो में एक महिला सिंगर टब में बैठकर गाना गा रही हैं. इसके बाद इस सिंगर के टब में सबसे पहले मेंढक छोड़े जाते हैं, जिससे उसकी चीखें निकल जाती है. मेंढक के बाद छिपकली और फिर बड़ी-बड़ी छिपकली इस सिंगर के ऊपर छोड़ी जाती है, लेकिन सिंगर का गाना नहीं रुक रहा है और वह चिखती-चिल्लाती अपने सुर लगाने में लगी हुई हैं. इतना ही नहीं इस सिंगर पर शावर भी चलाया जाता है. आखिर में सांप छोड़े जाते हैं. वीडियो के आखिर में आप देखेंगे कि, महिला के सिर पर एक बड़ी छिपकली आकर बैठ जाती है. इस वायरल वीडियो को देखने के बाद किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

लोगों के छूटे पसीने (Singer Viral Video)

इस वायरल वीडियो को लोगों ने 7 से 8 साल पुराना बताया है. साथ ही कइयों का कहना है कि यह एक थाई सिंगर हैं. इस वायरल वीडियो पर कई यूजर्स ने शॉकिंग इमोजी कमेंट बॉक्स में पोस्ट किए हैं, कई यूजर्स ने लाफिंग इमोजी भी शेयर किए हैं. इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, 'यह साल 2014 का थाईलैंड का वीडियो है'. दूसरे यूजर ने लिखा, 'इंस्टाग्राम आने से पहले इस वीडियो को देखा था पुराने दिन याद आ गए'. तीसरे यूजर ने लिखा, 'इस लड़की की हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी'. एक और यूजर ने लिखा, 'यह बहुत बहादुर है, लड़कियां तो कॉकरोच देखकर ही डर जाती हैं'. वहीं, कई ऐसे भी यूजर्स हैं, जो इस वीडियो को देखने के बाद सहम गए हैं.

Advertisement

ये भी देखें:- Office में कर्मचारियों को दी जा रही है अजीबोगरीब सजा

Featured Video Of The Day
Bijapur Naxal Attack: बीजापुर में नक्सली हमला, 2026 तक खत्म होगाी नक्सली समस्या?