यहां जेल जैसी सलाखों के बीच से निकलने पर मिलता एक्‍स्‍ट्रा डिस्‍काउंट, कैफे के इस ऑफर से मचा बवाल

एक रेस्टोरेंट ने ऐसी अनोखी चुनौती शुरू की जिसमें ग्राहकों को उनके शरीर के आकार के आधार पर बिल में छूट दी जाती है, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
थाईलैंड के रेस्टोरेंट में जेल जैसी सलाखों के बीच से निकलने पर मिलता है अच्छा डिस्‍काउंट

Thai restaurant offers discount if you're skinny: थाईलैंड के चियांग माई शहर में एक रेस्टोरेंट 'Chiang Mai Breakfast World' अपने अजीबोगरीब प्रमोशन को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गया है. इस रेस्टोरेंट ने एक नई चुनौती (challenge) शुरू की है, जिसमें ग्राहकों को उनके शरीर के आकार के आधार पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. 

यहां देखें वीडियो

होटल के अनोखे ऑफर पर मचा बवाल (Thailand restaurant discount)

रेस्टोरेंट के इस प्रमोशनल एक्ट के तहत ग्राहक को लोहे की संकरी सलाखों के बीच से गुजरना होता है. सलाखों के पांच लेवल होते हैं, जिनमें गैप धीरे-धीरे कम होता जाता है. जो ग्राहक सबसे चौड़े गैप से गुजर जाते हैं उन्हें 5% छूट मिलती है, वहीं सबसे संकरे गैप से निकलने वाले को पूरे 20% की छूट दी जाती है. हालांकि जो ग्राहक इस चैलेंज को पार नहीं कर पाते, उनके लिए एक बोर्ड पर लिखा होता है, 'Full Price, Sorry' यानी उन्हें कोई छूट नहीं मिलती. 

Advertisement
Advertisement

लोगों ने कहा- बॉडी शेमिंग (Chiang Mai viral news)

वायरल हो रहे दूसरे वीडियो में आप देख सकते हैं कि, एक महिला 15% वाली सलाखों के बीच में से दो बार में गुजरने पर सफल हो जाती है. इस वीडियो को डिजिटल कंटेंट क्रिएटर @amonthego ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसमें कैप्शन था, 'This restaurant in Thailand gives discount if you're skinny.' यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया और इस प्रमोशन को लेकर बहस छिड़ गई. कई लोगों ने इस प्रमोशन की आलोचना की है. एक यूज़र ने लिखा, 'एशिया में डाइट और बॉडी कल्चर बहुत टॉक्सिक हो गया है.' एक अन्य यूज़र ने इसे 'रूड' और 'डिसरिस्पेक्टफुल' कहा.  

Advertisement

लोगों का रिएक्शन (thailand skinny discount video)
वहीं, कुछ लोग इस कांसेप्ट को इंट्रेस्टिंग बता रहे हैं और इसे एक्सपीरियंस करने की इच्छा जता रहे हैं, लेकिन ज़्यादातर यूज़र्स का मानना है कि शरीर के आकार के आधार पर छूट देना न केवल भेदभावपूर्ण है, बल्कि यह बॉडी शेमिंग को भी बढ़ावा देता है. एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अनुचित पक्षपात. रेस्टोरेंट की तरफ से अभी तक इस विवाद पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:-गुड़ को संस्कृत में क्या कहते हैं, नाम सुनकर चौंक जाएंगे आप

Featured Video Of The Day
PM Modi ने अपने हाथों से पहनाए जूते, जानें कौन है Rampal Kashyap और क्या है इनकी 14 साल पुरानी कसम ?