ऑटोपायलट टेस्ला कार की फ्रंट सीट पर हुई महिला की डिलीवरी, लोगों ने बच्ची को दिया ये नाम

टेस्ला (Tesla) की ऑटोपायलट मोड वाली कारें अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों बटोरती रहती है. कभी किसी दुर्घटना की वजह से तो कभी अपनी खास तकनीक की के कारण. इस बार टेस्ला कार एक बच्ची के जन्म की वजह से दुनियाभर में फिर से चर्चा बटोर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सोशल मीडिया पर ये खबर काफी सुर्खियां बटोर रही है.
नई दिल्ली:

दुनियाभर में टेस्ला (Tesla) की ऑटोपायलट मोड वाली कारें अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों बटोरती रहती है. कभी किसी दुर्घटना की वजह से तो कभी अपनी खास तकनीक की के कारण. इस बार टेस्ला कार (Tesla Car) एक बच्ची के जन्म की वजह से दुनियाभर में फिर से चर्चा बटोर रही है. दरअसल अमेरिका (America) के फ़िलाडेल्फिया में एक महिला ने अपनी दूसरी बच्ची को जन्म दिया जिसे दुनिया का पहला 'टेस्ला बेबी' कहा जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि बच्ची का जन्म Tesla के इलेक्ट्रिक कार की अगली सीट पर उस समय हुआ था जब वह ऑटोपायलट मोड पर थी.

एक रिपोर्ट के मुताबिक दंपति को घर से अस्पताल तक ड्राइव करने में 20 मिनट का समय लगा और तब तक महिला ने कार के अंदर ही अपनी बेटी को जन्म दे चुकी थी. यह घटनाक्रम उस वक्त का है, जब माता-पिता अपने तीन साल के बेटे को स्कूल छोड़ने के लिए जा रहे थे. द फिलाडेल्फिया इंक्वायरर (The Philadelphia Enquirer) की रिपोर्ट के अनुसार, कार को ऑटोपायलट पर रखने से पिता को पिछली सीट पर बैठे अपने बेटे पर नज़र रखने में मदद मिली और इस तरह उन्होंने अपनी पत्नी की भी ध्यान रखा.

ये भी पढ़ें: कचरे में फेंक दी थी 34 अरब रुपये के डेटा वाली हार्ड ड्राइव, अब ढूंढने के लिए ले रहा अंतरिक्ष एजेंसी NASA की मदद

Advertisement

पाओली अस्पताल (Hospital) की नर्सें बच्ची को 'द टेस्ला बेबी' का नाम दिया है. सिर्फ इतना ही नहीं बच्ची को कार में जन्म देने वाली महिला की भी एक अलग पहचान बन गई है. ये खबर जानने के बाद हर कोई उससे पूछ रहा कि क्या आप वही हैं जिन्होंने कार में एक बच्चे को जन्म दिया? आपको ब ता दें कि टेस्ला की कारें अक्सर ऑटोपायलट मोड की वजह से खबरों में छाई रहती है. जहां कुछ लोग इस तकनीक की तारीफ करते हैं. वहीं ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो टेस्ला की कारों में इस्तेमाल की गई तकनीक की जमकर आलोचना कर चुके हैं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: मिट गई उद्धव और राज ठाकरे के बीच की दूरियां?