67 लाख में टेस्ला? सोशल मीडिया पर मचा बवाल, यूजर्स बोले- ये कार नहीं, सपना है

वेबसाइट के मुताबिक, टेस्ला के मॉडल Y वेरिएंट भारत में 59.89 लाख रुपये और एक अन्य वेरिएंट 67.89 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किए गए हैं. इंटरनेट पर इन कारों की कीमतों को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Tesla india meme trend: भारत में टेस्ला कार का इंतजार कर रहे लोगों को आखिरकार 15 जुलाई को वो पल मिल गया, जब एलन मस्क की बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक कार कंपनी ने आधिकारिक तौर पर भारतीय बाज़ार में कदम रख दिया, लेकिन इस एंट्री से जितनी उम्मीदें थीं, उससे कहीं ज्यादा मीम्स और मायूसी सोशल मीडिया पर देखने को मिली.

 इंटरनेट पर छाया TAX-LA मीम ट्रेंड (tesla model y india launch)

टेस्ला ने मुंबई के BKC में अपना पहला शोरूम खोला है, जहां Model Y के दो वेरिएंट लॉन्च किए गए...एक 59.89 लाख रुपये में और दूसरा 67.89 लाख रुपये में. सुनने में यह प्रीमियम लगता है, लेकिन जब लोग इस कीमत की तुलना अमेरिका में बिकने वाली टेस्ला से करने लगे, तो बवाल मचना तय था. अमेरिका में Model Y की शुरुआती कीमत $37,490 यानी करीब 31 लाख है. ऐसे में भारतीय कीमत लगभग दोगुनी है. नेटिज़न्स ने इस पर TAX‑LA नाम का नया ट्रेंड शुरू कर दिया. टेस्ला नहीं, टैक्स-ला.

टेस्ला कार मीम (tesla 67 lakh price india)

एक यूज़र ने लिखा, ये कार नहीं, एक सपना है,जिसे सिर्फ देख सकते हैं, खरीद नहीं सकते. दूसरे ने मीम में लिखा, टेस्ला की कीमत सुनकर मेरी सैलरी ने इस्तीफा दे दिया. तीसरे ने मज़ाक में कहा, Model Y? More like Model Why-So-Expensive. हालांकि, कुछ लोगों ने यह भी तर्क दिया कि भारत में भारी इंपोर्ट ड्यूटी और EV पर लगने वाले टैक्स इस कीमत के पीछे की मुख्य वजह हैं. पर भावनाओं पर कौन नियंत्रण रख सकता है?

Advertisement

भारत में टैक्स-ला (taxla india memes)

भारत में ईवी सेगमेंट में यह लॉन्च बड़ा कदम माना जा रहा है, लेकिन टेस्ला की प्रीमियम प्राइसिंग शायद सिर्फ एलीट क्लास को ही रास आएगी. आम जनता फिलहाल मीम्स से ही संतुष्ट है. टेस्ला की वेबसाइट पर गाड़ी की डिटेल्स और बुकिंग शुरू हो चुकी है, लेकिन सोशल मीडिया फिलहाल इसे सिर्फ एक 'देखने लायक सपना' मान रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा

Featured Video Of The Day
Chandan Mishra Murder Case: Kolkata में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक महिला सहित 5 लोग हिरासत में