पहाड़, झरने और नदियों के खूबसूरत नजारे तो सभी को पसंद आते हैं. झरने से झर-झर कर बहता पानी और आसमान के बादलों को छूते पहाड़ों के बीच छुट्टियां मनाने का भी अपना मजा है, लेकिन कई बार प्रकृति अपना ऐसा विकराल रूप दिखाती है कि मजा, सजा में बदल जाता है. सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में कुछ ऐसा ही होता दिखाई दे रहा है, जब तस्वीर खिंचवाने के चक्कर में एक कपल की जान जोखिम में पड़ती दिखती है, लेकिन फोटोग्राफर की सूझबूझ से उनकी जिंदगी बच जाती है.
खतरे को नहीं भाप पाया कपल
इंस्टाग्राम पर शेयर हुए इस वीडियो में आपको बाली, इंडोनेशिया के एंजेल्स बिलाबॉन्ग का खूबसूरत नजारा दिखाई दे रहा होगा, जहां पहाड़ के बीच से नदी और झरने बहते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में पहाड़ी के एक किनारे खड़े होकर एक कपल तस्वीर के लिए पोज देता नजर आता है, लेकिन तभी किसी अनहोनी का संकेत फोटोग्राफर को मिल जाता है, जो कपल भाप नहीं पाता. फोटोग्राफर कपल को वहां से हटने का संकेत देता है, वो लोग जैसे ही वहां से हटते हैं, पानी की जबरदस्त लहर पहाड़ी से आकर टकरा जाती है.
यहां देखें वीडियो
कैमरामैन की हो रही तारीफ
इंस्टाग्राम पर अब तक इस वीडियो को 12 लाख 40 हजार लाइक्स मिले हैं और लोग कमेंट कर फोटोग्राफर के सूझबूझ की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'कैमरा मैन पर हमेशा भरोसा रखें. कैमरा मैन हमेशा जीवित रहता है.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'हमेशा कैमरा मैन पर भरोसा रखें, हर डरावनी फिल्म, हर प्राकृतिक आपदा वाली फिल्म, उन्हें कभी चोट नहीं लगती.'
ये भी देखें- "एक पूरी फिल्म को छूने से डर लगता था": गदर 2 पर सनी देओल