ठेके में चोरी करने घुसा चोर..बोतलों पर हार बैठा दिल, पीकर सुबह तक मारता रहा खर्राटे, वीडियो हुआ वायरल

शराब की दुकान में चोरी करना इस चोर को इतना भारी पड़ जाएगा....इस चोर ने कभी सोचा भी नहीं होगा. पूरा माजरा जानने के बाद आपकी भी छूट जाएगी हंसी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शराब की दुकान में चोरी करने घुसा था चोर, बोतल देख ऐसा ललचाया मन की छककर पी गया बीयर, सुबह तक मारता रहा खर्राटे

THIEF SLEPT IN WINE SHOP AFTER ROBBED MONEY AND WINE BOTTLES: शराब को देखकर कुछ लोगों की नीयत ऐसी बिगड़ती है कि, इंसान अपना दीन-ईमान तक भूल जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ तेलंगाना के मेडक जिले में....जहां एक चोर शराब की दुकान में घुसा तो था चोरी करने, लेकिन शराब का ढेर देखकर उसके मुंह में पानी आ गया, फिर क्या था चोर ने वहीं किया जो उसके मन ने कहा. दरअसल, चोर कनकदुर्गा नाम की शराब की दुकान में चोरी करने घुसा और वहां उसने जमकर शराब और बीयर पी. इसके बाद नशे में धुत यह चोर भूल गया कि वो तो यहां चोरी करने आया था, फिर क्या था चोर नशे में होश खो बैठा और दुकान में ही सो गया.

गजब:- स्कूटी चलाते चलाते अचानक से बेहोश हो गया शख्स, हेलमेट खोला तो अंदर का नजारा देख निकल गईं लोगों की चीखें

छत तोड़कर दुकान में घुसा चोर (ROBBERY IN WINE SHOP)

चोर दुकान की छत की टाइल्स को तोड़कर अंदर घुसा था और फिर उसने सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ डाले. इसके बाद चोर ने दुकान से कुछ नकदी और शराब की बोतलें चुराई और भागने लगा. चोर जा ही रहा था कि उसका मन शराब पीने का हुआ. चोरी का सामान साइड में रखकर चोर ने शराब और बीयर की कुछ बोतलें लीं और उन्हें गटागट पी गया. शराब पीने के बाद चोर होश खो बैठा और बेसुध होकर दुकान में ही सो गया. वहीं, जब अगली सुबह दुकान का स्टाफ और मालिक पहुंचा तो उसकी नजर सोते हुए इस चोर पर पड़ी और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी.

Advertisement

गजब:- स्पोर्ट्स शूज पहनकर ऑफिस पहुंची लड़की को नौकरी से निकाला, कोर्ट पहुंचा केस तो पड़ गए लेने के देने

Advertisement

चोर के होश में आने का इंतजार (CHORI IN WINES IN MEDAK DISTRICT)

वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पहले इस चोर को अस्पताल लेकर गई. इसी के साथ पुलिस ने चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई करने के लिए चोर के होश में आने का इंतजार किया जा रहा है. इस पूरे मामले पर पुलिस ने बताया है कि चोर ने एक पॉलिथीन में पैसे और शराब की कुछ बोतलें पैक करके रखी हुई थीं, जैसे ही वो दुकान से बाहर जाने लगा तो शराब को देख उसका मन ललचा गया और फिर उसने जमकर शराब पी, जिसकी वजह से वह भाग नहीं सका. पुलिस को इस चोर के होश में आने का इंतजार है, क्योंकि अभी इस चोर का कोई नाम और पता अभी तक मालूम नहीं पड़ा है. 

Advertisement

ये भी देखें:- यहां घूमने के लिए चाहिए कलेजा

Featured Video Of The Day
UP News: Maha Kumbh 2025 के लिए UP का बिजली महायोजन, जानें 400 Crore का Mega Plan!