तंजानियन कलाकार के हुनर का मुरीद हुआ हाई कमिशन ऑफ इंडिया, खुश होकर दिया खास सम्मान

बॉलीवुड (Bollywood) के सुपरहिट गानों पर जुदा अंदाज में लिप-सिंक कर सुर्खियां बटोरने वाले तंजानिया (Tanzanian) को हाल ही में हाई कमिशन ऑफ इंडिया (High Commission of India) की तरफ से सम्मानित किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
किली पॉल को हाई कमिशन ऑफ इंडिया ने किया सम्मानित.
नई दिल्ली:

इंटरनेट की दुनिया में पिछले दिनों से एक नाम बड़ी सुर्खियां बटोर रहा है. ये नाम है तंजानिया के रहने वाले किली पॉल (Kill Paul) का. जो बॉलीवुड गानों (Bollywood) पर लिपसिंकिंग की वजह से इंडियन लोगों के बीच काफी मशहूर हो गए. जिसके बाद से ही उनके वीडियोज (Videos) सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. तंजानिया में रहने वाले किली पॉल अब भारतीय लोगों के दिलों में अपनी जगह बना चुके हैं. उनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगा लीजिए कि अब किली पॉल को तंजानिया में हाई कमिशन ऑफ इंडिया (High Commission of India) की तरफ से सम्मानित किया गया.

भारतीय राजनयिक बिनाया प्रधान ने तंजानिया में हाई कमिशन ऑफ इंडिया के कार्यालय का दौरा करने वाले किली पॉल के साथ कुछ तस्वीरें पोस्ट की है. इंस्टाग्राम पर किली पॉल (Killi Paul) और उनकी बहन नीमा पॉल अक्सर बॉलीवुड गानों पर लिप-सिंक करते हुए वीडियो शेयर करते हैं. भाई-बहन की इस जोड़ी ने अपने जुदा अंदाज से लोगों का दिल जीत लिया. बिनाया प्रधान ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि, “आज @IndiainTanzania में एक खास दिन था; जहां मशहूर तंजानियाई कलाकार किली पॉल ने अपने वीडियो के लिए लोकप्रिय भारतीय फिल्मी गीतों #IndiaTanzania पर लिप-सिंक करने के लिए लाखों दिल जीते हैं.”

Advertisement

आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर किली पॉल (Killi Paul) को आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) , गुल पनाग (Gul Panag), ऋचा चड्ढा और जैसे कई कलाकार फॉलो करते हैं. जब भी किली पॉल अपना कोई वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media)  पर पोस्ट करते हैं तो उसे लोग जमकर देखते हैं. वहीं इंस्टाग्रम (Instagram) पर किली न केवल लोकप्रिय बॉलीवुड गानों (Bollywood Songs) पर लिप-सिंक करते करते हैं, बल्कि उन्हें अपने डांसिंग स्किल्स (Dancing Skills) को भी दिखाना पसंद है. 

Advertisement

ये भी देखें: अनन्‍या पांडे ने पैपराजी को मुस्‍कान के साथ दिए पोज, व्‍हाइट आउटफिट में आईं नजर

Featured Video Of The Day
Delhi Firecrackers Ban: कारोबार से लेकर रोजगार तक, सब पर क्यों पड़ रहा है भारी | Delhi Pollution