बारिश में भीगते हुए बाइक पर बैठा ट्रैफिक खुलने का इंतज़ार कर रहा था Swiggy Delivery Boy, लोग बोले- जिंदगी आसान नहीं...

ट्रैफिक पॉइंट पर इंतज़ार कर रहे स्विगी डिलीवरी ब्वॉय (Swiggy delivery Boy) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी का भी दिल पसीज उठेगा.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
बारिश में भीगते हुए बाइक पर बैठा ट्रैफिक खुलने का इंतज़ार कर रहा था Swiggy Delivery Boy

जिंदगी सबके लिए एक जैसी नहीं होती. जब आप अपने घर पर बैठकर बारिश की शाम के दौरान एक कप चाय का आनंद लेते हुए फूड डिलीवरी ऐप (food delivery app) पर ऑर्डर किए स्नैक्स का इंतजार कर रहे होते हैं, तो एक शख्स भारी बारिश कहीं रास्ते में भीग रहा होता है ताकि आपको समय पर आपका खाना मिल सके. ट्रैफिक पॉइंट पर इंतज़ार कर रहे स्विगी डिलीवरी ब्वॉय (Swiggy delivery Boy) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी का भी दिल पसीज उठेगा.

अगर आप वीडियो को करीब से देखेंगे, तो आप देखेंगे कि बारिश में उसके पास रेनकोट नहीं है. वो भीगते हुए ट्रैफिक खुलने का इंतज़ार कर रहा है. वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर दिनेश कोम्मा (Dinesh Komma) ने शेयर किया था और इसे 5 मिलियन के करीब व्यूज मिल चुके हैं. हालांकि इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि ये वीडियो कहां रिकॉर्ड किया गया है.

देखें Video:

Advertisement

वायरल हो रहे इस वीडियो में डिलीवरी ब्वॉय को ट्रैफिक प्वाइंट पर मोटरसाइकिल पर बैठे हुए देखा जा सकता है. वह बारिश में भीग रहा है लेकिन बिना किसी परवाह के वो अपने काम को पूरा करने में जुटा हुआ है.

Advertisement

डिलीवरी ब्वॉय के समर्पण ने उसे ऑनलाइन लोगों की बहुत तारीफ दिलाई. ये वीडियो देखकर लोगों का दिल पसीज उठा और लोग जमकर डिलीवरी ब्वॉय के समर्पण की सराहना कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'हर कोई अपनी जिंदगी में लड़ रहा है और हमें हमेशा एक फाइटर का सम्मान करना चाहिए.

Advertisement

सलमान 'विक्रांत रोणा' के प्रमोशन में पहुंचे, किच्चा-जैकलीन संग आए नज़र

Featured Video Of The Day
PM Modi Address Nation: ऑपरेशन सिंदूर अब भारत की नीति PM Modi के 3 सबसे बड़े ऐलान | PM Modi On POK