ट्रैफिक पुलिस वाला बनकर स्विगी डिलीवरी बॉय ने खुलवाया 30 मिनट लंबा जाम, खुश होकर लोगों ने दिया यह नाम

पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, स्विगी ने लिखा, "सभी हीरो टोपी नहीं पहनते हैं, कुछ स्विगी जैकेट पहनते हैं!"

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ट्रैफिक पुलिस वाला बनकर स्विगी डिलीवरी बॉय ने खुलवाया 30 मिनट लंबा जाम

सोशल मीडिया पर एक स्विगी डिलीवरी एजेंट (Swiggy delivery agent) का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी (traffic policeman) की भूमिका निभाते हुए 30 मिनट की ट्रैफिक भीड़ को साफ करने के लिए लोगों का दिल जीत रहा है. सोशल मीडिया यूजर श्रीजीत नायर (Srijit Nayar) ने लिंक्डइन (LinkedIn) पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें स्विगी (Swiggy) के कार्यकारी साथी मोटर चालकों को भारी ट्रैफिक से निपटने में मदद करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

नायर ने लिंक्डइन पर लिखा, "मैं 30 मिनट से ज्यादा समय तक ट्रैफिक में फंसा रहा, और अचानक मैंने ट्रैफिक को चलते हुए देखा. मुझे थोड़ी राहत महसूस हुई. फिर जब मैं आगे गया, तो मैंने देखा कि ट्रैफिक कैसे चलने लगा." "तब मुझे स्विगी का एक खास बयान याद आया, "डिलीवरी हीरो," और अब मुझे समझ में आया कि #swiggy उन्हें हीरो क्यों कहते हैं; उनके दैनिक कार्य दिनचर्या के अलावा, वे वही हैं जो हमें परेशानी मुक्त जीवन जीने में मदद करते हैं. नायकों को सलाम!"

यह वीडियो कहां शूट किया गया, इसका पता नहीं चल पाया है.

देखें Video:

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025 में Security और Disaster Management पर CM Yogi का ऐलान