सस्पेंस-थ्रिलर फ़िल्म 'अंत द एंड' सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है, फिल्म का इंतज़ार कर रहे हैं लोग

फ़िल्म‌ का चुस्त लेखन, कर्णप्रिय संगीत, उम्दा ढंग से की गयी सिनेमाटोग्राफ़ी व संपादन और सभी सितारों द्वारा दी गयी एक से बढ़कर‌ एक परफॉर्मेंस से सजी फ़िल्म 'अंत द एंड' को लेकर की गयी सभी की मेहनत पर्दे पर साफ़ झलकती है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min

फिल्मी दर्शकों के लिए एक खुशखबरी है. सस्पेंस और रोमांच से भरपूर एक फ़िल्म जल्द ही रिलीज़ होने वाली है. इस फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. इस फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद लग रहा है कि यह दर्शकों को पसंद आने वाली है. इस फिल्म का नाम 'अंत द एंड' है. जानकारी के मुताबिक, के. एस. मल्होत्रा इस फिल्म के डायरेक्टर हैं.  के. एस. मल्होत्रा का निर्देशन बेहद कसा हुआ है जो फ़िल्म के नाम के अनुरूप अंत तक दर्शकों की उत्सुकता को ना सिर्फ़ बनाए रखती है, इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद कह सकते हैं कि इसे 3 स्टार मिलनी चाहिए. सीन-दर-सीन फ़िल्म का रोमांच बढ़ता ही चला जाता है. 

देखें ट्रेलर

Featured Video Of The Day
Goa Nightclub Fire Accident: जहां महफिल थी वहां आज मातम... | Goa News | Syed Suhail | Goa Fire News