सुरेश रैना ने शिवरात्रि के मौके पर की भगवान शिव की पूजा, शेयर की तस्वीर

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Cricketer Suresh Raina) ने शिवरात्रि (Shivratri) के मौके पर पूजा की. पूजा करते हुए उन्होंने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर भी शेयर की. ये तस्वीर सोशल मीडिया (Viral on Social Media) पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Cricketer Suresh Raina) ने शिवरात्रि (Shivratri) के मौके पर पूजा की. पूजा करते हुए उन्होंने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर भी शेयर की. ये तस्वीर सोशल मीडिया (Viral on Social Media) पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रही है. सोशल मीडिया यूज़र्स इस तस्वीर को बहुत ही ज़्यादा पसंद कर रहे हैं और उस पर कमेंट्स कर रहे हैं.

फ़ोटो देखें

फ़ोटो में देखा जा सकता है कि सुरेश रैना भगवान शिव की पूजा कर रहे हैं. यह तस्वीर शिवरात्रि के मौके पर ली गई है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि पूर्व क्रिकेटर नारंगी रंग की टीशर्ट पहन रखी है. इस तस्वीर को उन्होंने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस तस्वीर को 52 हज़ार से ज़्यादा लोगों के लाइक्स मिल चुके हैं, वहीं इस तस्वीर को 3 हज़ार से ज्यादा लोगों ने रिट्वीट किया है.

वायरल हो रहे तस्वीर पर सुरेश रैना ने एक कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- सभी को महा शिवरात्रि की शुभकामनाएं. भोलेनाथ सबकी रक्षा करें.

वीडियो देखें- महाशिवरात्रि पर ओडिशा के सैंड आर्टिस्ट ने 23,000 रुद्राक्ष की मदद से रेत पर बनाई भगवान शिव की आकृति

Featured Video Of The Day
Dularchand Case में क्यों गिरफ्तार हुए JDU उम्मीदवार Anant Singh? Patna SSP ने सब बता दिया